बीजापुर

भोपालपटनम में पार्षद समेत दो के घर से पकड़ाया डेढ़ लाख का सागौन
24-Aug-2023 8:26 PM
भोपालपटनम में पार्षद समेत दो के घर से पकड़ाया डेढ़ लाख का सागौन

सूचना के बाद वन अमले ने दी दबिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 अगस्त। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर क्षेत्र के भोपालपटनम से मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने एक कांग्रेस नेता व एक अन्य व्यक्ति के घर पर दबिश देकर डेढ़ लाख रुपये का सागौन चिरान जब्त किया।  विभाग की इस कार्रवाई के बाद भोपालपटनम क्षेत्र में जहां हडक़ंप मच गया है, तो वहीं भोपालपटनम से बीजापुर तक राजनीति गरमा गई है।

जानकारी के मुताबिक बीते दिनों बीजापुर इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर क्षेत्र के भोपालपटनम नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 से कांग्रेस पार्षद विजार खान के रालापल्ली निवास पर दबिश देकर वन अमले ने 2 सागौन चिरान 0.665 घनमीटर बरामद किया गया, वहीं शेख बाबा पिता रहीम निवासी रालापल्ली के यहां से 68 नग सागौन चिरान 1.394 घनमीटर सागौन चिरान बरामद कर जब्त किया गया है।

 इंद्रावती टाइगर रिजर्व के एसडीओ मनोज बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना के आधार पर भोपालपटनम में सामान्य वन मंडल व इंद्रावती टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीम ने पार्षद विजार खान व शेख बाबा के यहां से दबिश देकर 2 घनमीटर सागौन चिरान पकड़ा गया। एसडीओ बघेल ने बताया कि पकड़े गए सागौन चिरान की अनुमानित कीमत 1 लाख 50 हजार के करीब की है।

इधर वन विभाग की इस छापेमारी के बाद जहां लोगों में हडक़ंप मच गया है, तो वही इस कार्यवाही को लेकर भोपालपटनम नगर में बीजापुर तक राजनीति गरमा गई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news