बीजापुर

एक सप्ताह में गैर लिपिकों को हटाएं, अन्यथा आंदोलन
25-Aug-2023 8:02 PM
एक सप्ताह में गैर लिपिकों को हटाएं, अन्यथा आंदोलन

लिपिकों का प्रशासन को अल्टीमेटम, कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 25 अगस्त। योग्य व पर्याप्त लिपिक होने के बावजूद कुछ विभागों में गैर लिपिकों से लिपिकीय कार्य लिया जा रहा है, जिससे लिपिक संघ आहत हैं। संघ ने जिला प्रशासन को गैर लिपिकों को हटाने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। बावजूद नहीं हटाये जाने पर लिपिक संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इस आशय का एक ज्ञापन संघ ने कलेक्टर के नाम से एडीएम को सौंपा है।

लिपिक संघ बीजापुर के जिला अध्यक्ष  राजेन्द्र कुमार पसपुल के नेतृत्व में गुरुवार को गैर लिपिक कर्मचारी जो लिपिकीय कार्य में संलग्न है को लिपिकीय कार्य से पृथक करने के लिए कलेक्टर बीजापुर के नाम ज्ञापन एसडीएम पवन कुमार प्रेमी को सौंपा गया। इस दौरान मिथिलेश नीलम, विजय कुडिय़ाम, बसन्त समतुल, गजेन्द्र यालम व दिनेश बघेल मौजूद रहे।

 जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पसपुल ने बताया कि लंबे समय से गैर लिपिक कर्मचारी जो लिपिक कार्य मे संग्लन हैं। यदि उन्हें एक सप्ताह के अंदर लिपिकीय कार्य से अलग नहीं करने की स्थिति में जिले के समस्त लिपिक चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

पसपुल ने बताया कि पहले भी इस बारे में ज्ञापन सौपा गया था। जिसमें कुछ विभागों को छोडक़र बहुत से विभागों में योग्य व पर्याप्त लिपिकों के होने के बावजूद भी गैर लिपिकों से कार्य लिया जा रहा है, जो उचित नहीं हैं।

जिला अध्यक्ष लिपिक संघ बीजापुर राजेन्द्र कुमार पसपुल द्वारा अवगत कराया गया कि लंबी अवधि से गैर लिपिक कर्मचारी जो लिपिक कार्य में संलग्न है को यदि एक सप्ताह के भीतर लिपिकीय कार्य से पृथक नहीं करने की स्थिति में जिले के समस्त लिपिक चरणबद्ध आंदोलन हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

पूर्व में उक्त सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें कुछ विभागों को छोडक़र बहुत से विभागों में योग्य एवं पर्याप्त लिपिकों के होने के बावजूद भी गैर लिपिकों से कार्य लिया जा रहा है जो उचित नहीं। गैर लिपिकों से कार्य लेने वाले विभागों में मुख्य रूप से जिला पंचायत बीजापुर, जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग एवं महाप्रबंधक उद्योग व्यापार केंद्र बीजापुर है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news