बीजापुर

रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें
27-Aug-2023 3:44 PM
रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपट्नम, 27 अगस्त।
नगर के क्लब ग्राउंड में रंग-बिरंगी राखियां, मिठाइयों से दुकानें सज गई हैं। 
रक्षा बंधन की रौनक मार्केट में अच्छी खासी दिखाई दे रही है, व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को सजाकर ग्राहकों का इन्तजार कर रहे है। ग्राहकों को लुभाने के लिए भोपालपटनम के सभी बाजार सज चुके हैं। कपड़े के बाजार से लेकर खिलौने-गिफ्ट आइटम और राखी बेचने वाले बाजारों में इन दिनों अच्छी खासी रौनक है। 

राखियां की वैरायटी में ओम स्वास्तिक बनी हुई राखी, मिरर राखी, कार्टून राखी, झुमके वाली राखी, देयो राखी, एडी की राखियां, सिल्वर पॉलिश राखी, गोल्डन पॉलिश राखी, गणेश व भैया भाभी राखी खास हैं। राखियों की कीमत 2 रुपए से लेकर 200 रुपए तक है। इसके आलाव तरह-तरह की मिठाईयां दुकानदारों ने अपने दुकानों में सजा कर रखी है। वहीं रेडीमेट मिठाइयों की दुकाने भी सजी है यह भी प्लास्टिक डब्बों में सोनपापड़ी, रसगुल्ला, पेड़ा, बर्फी, बालूशाही जैसी डिब्बेबंद मिठाईयां बाजार में मौजूद है।

गीदम के किशन राजे दो दशक से राखियां बेच रहे है। इसके अलावा उनका सीजन के काम है। किशन राजे बताते है कि वह तकरीबन छब्बीस साल से यह राखियों का धंधा कर रहे है। मगर पहले जैसा काम नहीं रहा है। पांच साल पहले जैसा धंधा हुआ करता था अब वो बात नहीं है, मगर आज भी इनकी ग्राहकों में अच्छी पकड़ है। 

इन्होंने बताया कि यह डोरी ज्यादा बिकती है, जिसकी कीमत 2 रुपये से लेकर 20 रुपये तक है। पहले बाहर से दो दुकानें आती थी उस समय ग्राहकों का हुजूम लगा रहता था, अब बीजापुर से भी कई दुकानें आने लगी है। वीरेंद्र साहू ने बताया कि यह आकर अच्छी खासी कमाई होती है। 

मगर इस बार मौसम खराब है इसका असर बिक्री पर पड़ सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news