गरियाबंद

आप नेताओं ने धरना-प्रदर्शन कर विधायक कार्यालय घेरा
04-Sep-2023 4:38 PM
आप नेताओं ने धरना-प्रदर्शन  कर विधायक कार्यालय घेरा

घोषणा पत्र को पूरा करने कांग्रेस सरकार असफल-मोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 4 सितंबर। आम आदमी पार्टी प्रदेश कमेटी के निर्देश पर आम आदमी पार्टी अभनपुर विधानसभा के तत्वावधान में रविवार 3 सितम्बर को विधायक कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। इसके पहले सभा का आयोजन किया। सभा में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से ग्रामवासी पहुंचे हुए थे। मंच में आप नेताओं ने भूपेश सरकार और विधायक धनेन्द्र साहू पर जमकर बरसे।

इस अवसर पर अभनपुर क्षेत्र के आप नेता मोहन चक्रधारी ने भूपेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र में वादा किया था उसे पूरा करने में भूपेश बघेल सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व भूपेश बघेल द्वारा 2018 में चुनाव के समय प्रदेश की जनता के साथ गंगाजल की कसम खाकर अनेक वादे किए थे। जिसमें प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी, समस्त किसानों का सभी प्रकार के सम्पूर्ण कर्जमाफी व दो साल का बकाया धान का बोनस, महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज-माफ, अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण, बिजली बिल हाफ जैसे 36 लोक-लुभावने वादा कर सरकार बनने के बाद 10 दिन मे पूर्ण करने की बात कही थी। लेकिन पांच वर्ष बीतने को को है, लेकिन इनका वादा अब भी अधूरा है। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी को सरकार अपनी महत्वाकांक्षी योजना बताती है, लेकिन, गांव के गौठानों को छोडक़र गाय सडक़ों पर घूम रहे हैं। यही सरकार की योजनाओं की हकीकत है। सरकार का रोक छेका अभियान भी असफल साबित हुआ है। चक्रधारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार की सरकार बन गई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सरकार को कोई नियंत्रण नहीं है। चारी, लूटपाट, चाकूबाजी, दुराचार जैसे घटनाएं लगातार घट रही है।

आप नेता मोहन चक्रधारी ने क्षेत्रीय विधायक धनेन्द्र साहू पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक जी क्षेत्र की समास्याएं को दूर करने में असफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभनपुर क्षेत्र के अनेक गांवों में रेत खनन, मुरूम खनन, गांव-गांव शराब ब्रिकी हो रही। जिसे लेकर विधायक जी चुप्पी साधे हुए हैं। कहा कि कुर्रा से महानदी पुल तक का निर्माण कार्य अधूरा है, इस पर विधायक ध्यान नहीं दे रहे हैं।

आप नेता रूखमणी साहू ने कहा कि कांग्रेस ने वायदा किया था राज्य में पूर्ण शराबबंदी करेंगे, लेकिन आज गली गली में शराब बिक रही है। शराबबंदी के नाम पर महिलाओं के साथ छल किया। प्रदेश को शराब की सबसे अधिक बिक्री करने वाला राज्य बना दिया है। शराब घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि घोषणा में ढेरों सपने दिखए सब अधूरे हैं। प्रदेश के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित नहीं किया।

 महतारी सम्मान योजना, सर्व विधवा पेंशन योजना, चिटफंड निवेशकों का पैसे वापिसी देने का वादा करके सरकार भूल गई। कार्यक्रम में किसान विंग प्रदेश अध्यक्ष आशीष चंद्राकर, लोकसभा सचिव पन्नू, जिला अध्यक्ष नंदन सिंह, किसान नेता तेजराम विद्रोही, मोहन चक्रधारी, अजय वर्मा, रूखमणी साहू, शकुंतला मंडले, जिला अध्यक्ष कलावती मार्को, अनुषा जोशेफ, राजा ठाकुर, श्रवण यादव, राम बाई दीवान, अरविंद शर्मा, पुनारद निषाद, राज यादव, कमल नायक, चमन यादव, संजय विश्वकर्मा, मस्तराम साहू, बलराम निर्मलकर, तुलसी साहू, खेलावन यादव, महेन्द्र सेन, जितेन्द्र बांसवार, पारस निषाद सहित बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे। अंत में विधायक कार्यालय का घरोव कर तहसीलदार को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। सुरक्षा की दृष्टि से विधायक कार्यालय के पहले बैरिकेट लगाकर रास्ता रोका गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news