बीजापुर

सडक़ हादसे में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से जख्मी
04-Sep-2023 8:54 PM
सडक़ हादसे में सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से जख्मी

डीआईजी कार्यालय में था तैनात, सिर में लगी थी गंभीर चोट
सेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 4 सितंबर।
जिले में स्थित सीआरपीएफ डीआईजी कार्यालय में पदस्थ एक जवान बीती रात सडक़ हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर उपचार के लिए बीजापुर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जवान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सुबह जगदलपुर से सेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर स्थित सीआरपीएफ डीआईजी कार्यालय में पदस्थ जवान मुकेश कुमार (38) रविवार की रात को कार्यालय से काम खत्म करने के बाद अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने जवान को ठोकर मार दी।
 
इस हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला। घायल जवान को तत्काल बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां जवान की खराब होते स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मध्य रात्रि को ही उसे मेकाज जगदलपुर रेफर कर दिया। 

 जवान को रविवार की रात 2 बजे के करीब मेकॉज पहुंचाया गया। जहां जवान के स्थिति को देखते हुए रातभर डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद सोमवार की सुबह 8 बजे जवान को बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। 

जवान को मेकाज में लगी एंबुलेंस के माध्यम से एयरपोर्ट लेकर पहुंचे, जहां से उसे सेना के हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है।  बताया जा रहा है कि जवान के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेहोशी की हालत में था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news