बीजापुर

मंदिर में श्रीकृष्ण को चढ़ाया छप्पन भोग, युवाओं ने मटकी फोड़ चुराया माखन
07-Sep-2023 8:45 PM
मंदिर में श्रीकृष्ण को चढ़ाया छप्पन भोग, युवाओं ने मटकी फोड़ चुराया माखन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 7  सितंबर।
जन्माष्टमी त्योहार के दिन शिव मंदिर समिति ने परम्परा की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण को 56 व्यंजन का भोग चढ़ाकर किया गया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों का हुजूम लगा हुआ था।  

कहा जाता है कि हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण एक दिन में 8 बार भोजन करते थे। जब इंद्र के प्रकोप से सारे ब्रज को बचाने भगवान ने गोवर्धन पर्वत को उठाया था। तब लगातार 7 दिन तक भगवान ने अन्न जल ग्रहण नहीं किया था। दिन में 8 प्रहर भोजन करने वाले ब्रज के नंदलाल कन्हैया का लगातार 7 दिन तक भूखा रहना उनके भक्तों के लिए कष्टप्रद की बात थी। भगवान के प्रति अपनी अनन्य श्रद्घा भक्ति दिखाते हुए सात दिन और आठ प्रहर का हिसाब करते हुए 56 प्रकार का भोग लगाकर अपने प्रेम को प्रदर्शित किया। तभी से भक्तजन कृष्ण भगवान को 56 भोग अर्पित करते हैं।

मंदिर में चढ़ाए गए छप्पन भोग
भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग चढ़ाए गए जिसमे फुटा चना पावडर लड्डू, खीर चावंल, चक्रपोंगली, मावा मिठाई, माल पोहा, सूजी लडडू, फुलहरा, फूडी, खीर, मखन, पोहा लड्डू, ददेवनाम, उडद दाल पावडर लड्डू, दूध का दलिया, सूजी हलवा, बलूसा, सुखा मेवा, खोवा, चना,  बेसन लड्डू, केला, पोहा खीर, सेव, गाजर हलवा, गुलाब जामुन, पुरान पोड़ी, काजू कतली, मोती चूर लड्डू, जिलेभी, रसगुल्ला, मोदक, सेवाई खीर, खोवा जिलेबी, गेंहू आटा का प्रसाद, मकाना, भिगाया चनादाल का लड्डू, फल्ली दाना पाउडर का लड्डू, पल्ली मिटाई, काजू, कलाकंद मिठाई, नारियल लड्डू, सूजी मावा का सूखा प्रसाद, रोटी का खीर,-बादाम, बाटी चूरमा, खिचडी, अनार, मक्खन, अंजीर, गीला खजूर, किसमिस, तिल्ली लड्डू, सेवाई खीर, महुआ का प्रसाद,  चूहरा,मिसरी,अंजीर, चिरौंजी आदि रहे। 

युवाओ ने जगह-जगह मटकी फोडक़र माखन चुराया है। मटकी फोड़ की शुरुआत शिवमंदिर से की गई है। युवा नगर में डीजे की धुन में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो व स्कूलों में जन्माष्ठमी का त्योहार बड़े की धूमधाम से मनाया गया है। वही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चप्पे-चप्पे पर रही है।  

इस दौरान शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष आंनद पडि़शालवार, उपाध्यक्ष, के .श्रीनिवास, नंद कुमार मारकोंडा रवि कुमार रापर्ती, सरंक्षक श्री कमल कोर्राम, राजाराम सोनी, आर.नगैया, ए.सुधाकर, भी. वेंकन्ना, जी प्रेम कुमार, सचिव, महेश शेट्टी, सह सचिव, साई चेट्टी, कोषाध्यक्ष, उमेश गुज्जा, महामंत्री,  पुरुषोत्तम गादे, ए. श्रीनिवास, मीडिया प्रभारी, तेज नारायण सिंह, ताटी नारायण मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news