बीजापुर

सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान
08-Sep-2023 9:15 PM
सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 8  सितंबर।
गुरुवार को प्राथमिक शाला गोल्लागुडा में संकुल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक रामूर्ति तामडी व जंगड़ी मोड़ी को पुष्पगुच्छ साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

42 वर्ष शिक्षा विभाग में सेवा सेवा दे चुके रामूर्ति तामडी की 1971 में पहली नियुक्ति माध्यमिक शाला आवापल्ली में हुई, उन्होंने यहां तीन साल तक अपनी सेवाएं दी, उसके पश्चात बीटीआई प्रशिक्षण नगरी में दो वर्ष तक रहे। इसके बाद 1975 से 2013 तक जनपद प्राथमिक शाला गोल्लागुडा में सेवा देकर रिटायर्ड हुए। 

तत्कालीन सरकार की योजना शिक्षा से वंचित लोगों के लिए रात्रि स्कूल के माध्यम से प्राथमिक शाला गोल्लागुडा में 1978 से 1995 तक प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा केंद्र में दिन और रात दोनों कर्तव्य को सकुशल निर्वहन किया। उत्कृष्ट सेवा के लिए जि़ला प्रशासन स्तरीय एवं विकासखण्ड में सम्मानित भी किया गया था।

उन्होंने बताया कि इनके पढ़ाये हुए छात्र सिविल सेवा में व अफसर पद पर भी पदस्थ हैं, इनके अलावा इनकी शिक्षा प्राप्त किए हुए इंजीनियर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी शिक्षा विभाग व अन्य कार्यलयों में पदस्थ हंै। इस कार्यक्रम के बाद स्कूल मैदान में श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। 

इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला गोलागुड़ा में संकुल प्राचार्य मधुकर राव, संकुल  समन्वयक हरीश उप्पल, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कोनम व सदस्य गण, जनपद सदस्य  सुनील गुरला, मरार समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण, ग्राम प्रमुख अप्पाराव, गोलागुड़ा के सभी वार्ड पंच, एवं गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी, स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news