बीजापुर

2 नक्सलियों ने किया समर्पण
09-Sep-2023 9:19 PM
2 नक्सलियों ने किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बीजापुर, 9 सितंबर।
शनिवार को पुलिस अफसरों के समक्ष उसूर एरिया कमेटी के मिलिशिया व सीएनएम सदस्य ने आत्म समर्पण किया।

छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर और माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा एवं प्रताडऩा से तंग आकर उसूर एरिया कमेटी अन्तर्गत गलगम आरपीसी मिलिशिया सदस्य मंगू नुप्पो (26 वर्ष) निवासी गलगम वेंगुपारा थाना उसूर जिला बीजापुर व गलगम सीएनएम सदस्य हड़मा नुप्पो (22 वर्ष)  वेंगुपारा थाना उसूर ने शनिवार को बीजापुर पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वाष्र्णेय,  उप पुलिस अधीक्षक आप्स सुदीप सरकार, उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू के समक्ष  आत्मसमर्पण किया। 

आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन हेतु शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत् 25000 -25000 रूपये (पच्चीस हजार रूपये) नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया।

मंगू नुप्पो-वर्ष 2009 में गलगम आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर संगठन में शामिल हुआ । वर्ष 2011 में गलगम मिलिशिया सदस्य का कार्य दिया गया। माओवादियों के लिए चावल दाल एकत्रित करना, संत्री/पेट्रोलिंग, पुलिस बल की रेकी करना, मीटिंग के लिये ग्रामीणों को एकत्रित करने का कार्य करता था। उसके विरूद्ध थाना उसूर में 01 स्थाई वारंट लंबित है। वर्ष 2019 में उसूर- गलगम मार्ग पर गड्ढा खोदकर मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल। 

माओवादी संगठन में कार्य का विवरण
हड़मा नुप्पो  -वर्ष 2016 में गलगम आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष द्वारा बाल संघम के पद पर संगठन में भर्ती किया गया । वर्ष 2019 में संगठन में सीएनएम सदस्य का कार्य दिया गया । थाना उसूर में उक्त के विरूद्ध अपहरण एवं मारपीट की धारा में 01 स्थाई वांरट लंबित है । 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news