बीजापुर

नक्सलियों ने पुलिस पर ग्रामीणों के साथ मारपीट का लगाया आरोप
13-Sep-2023 5:58 PM
नक्सलियों ने पुलिस पर ग्रामीणों के साथ मारपीट का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 13 सितंबर।
माओवादी मद्देड़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर पुलिस पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

नक्सलियों ने जारी प्रेस नोट में कहा है कि मद्देड़ के ग्राम पंचायत अंगमपल्ली में डीआरजी, सीआरपीएफ, एसटीएफ फोर्स की संयुक्त टीम गुजाकुंटा, कचलारम, कोरजेंड, बंदेपारा गांवों में हमला किया है। उनके घर की संपत्ति को तितर-बितर कर बाहर फेंक दिया है। नक्सलियों ने प्रेस नोट में कुछ ग्रामीणों का नाम बताए हैं-एचाम राकेश, एचाम जोगा, सुनिता, कोवासी संतोष, बुधराम, लच्छी, मिच्चा नागेश, बामानराव, बंडी और बंदेपारा से कुम्मा एर्रा के साथ पुलिस ने मारपीट की। 

नक्सलियों ने लिखा है कि पुलिस यह बता रही है कि माओवादियों के पास से डेटोनेटर, जिलेटिन, स्टील, टिफिन बम, कार्डेक्स, वायर, इलेक्ट्रॉनिक, वायर मिले हैं, यह सरासर झूठ है इन पांच लोग में से एचाम राकेश, एचाम जोगा, कुम्मा एर्रा, को फर्जी के, में जेल भेज दिया गया है। 

नक्सलियों का कहना है कि आम नागरिक एवं निहत्थे लोगों को पकडक़र शासन व पुलिस प्रशासन झूठा केस में जेल भेज रही है। माओवादियों ने यह भी कहा है कि इन गांवों के आस पास हमारे पीएलजीए के कोई साथी नहीं थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news