गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 सितंबर। श्री गणेश उत्सव, झांकी, विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी उत्सव को लेकर पुलिस थाना गोबरा नवापारा परिसर में टीआई आशीष सिंह राजपूत के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नगर के सभी वर्गों के गणमान्य नागरिक गण शामिल हुए। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने आशीष सिंह ने सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले सभी त्यौहार को भाईचारा, शांतिपूर्ण एवं प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं। किसी भी प्रकार के अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उपस्थित लोगों ने सभी त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा नेता परदेसीराम साहू, भाजयुमो नेता नागेंद्र वर्मा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री रेशम सिंह हुंदल, पूर्व पार्षद सौरभ जैन, पाषर्दगण मंगराज सोनकर, मयाराम साहू, एल्डरमेन रामा यादव, शाहीद रजा़, धीरज साहू, अंकित मेघवानी, राजू रजक, कांग्रेस नेता राजा चावला, अल्तमस खान, मुस्ताक ढेबर, जाकिर चौहान, चांगल जी, अनस रिजवी, पत्रकार गण विनोद जैन, लीलाराम साहू, आलोक पहाडिया सहित नगर के साउंड सर्विस एवं गणेश उत्सव समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।