गरियाबंद

कांग्रेस कभी भी महिला आरक्षण बिल के पक्ष में नहीं थी - चंदूलाल
24-Sep-2023 4:18 PM
कांग्रेस कभी भी महिला आरक्षण  बिल के पक्ष में नहीं थी - चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 24 सितंबर। महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस के दोहरे रवैये को लेकर भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस कभी भी महिला आरक्षण बिल के पक्ष में थी ही नहीं। वर्ष 2010 में तो कांग्रेस ने केवल सत्ता (यूपीए गठबंधननीत सरकार) के लिए महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा से पास होने के बावजूद लोकसभा में पेश ही नहीं किया क्योंकि उस वक्त सहयोगी दल के नेता लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव, महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर अड़ गए थे।

सारा देश इस हकीकत को जानता है लेकिन इसके बावजूद हैरानी की बात यह है कि कांग्रेस आज महिला आरक्षण बिल को कांग्रेस की देन कहकर, हमेशा की तरह मोदी सरकार की इस ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बिल का झूठा श्रेय लेने का असफल प्रयास कर रही है। श्री साहू ने ओबीसी वर्ग को लेकर उमड़े कांग्रेस के झूठे प्रेम पर भी कांग्रेस को आधे हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा।

श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस या गांधी परिवार, हमेशा से ओबीसी आरक्षण का विरोधी रहा है। इसके बावजूद आज कांग्रेस पार्टी द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहना अपने आप में हास्यास्पद है। वास्तव में ओबीसी आरक्षण की बात छेडक़र कांग्रेस और गांधी परिवार, महिला आरक्षण बिल को विवादित करने का प्रयास कर रहे हैं। श्री साहू ने कहा कि न केवल कांग्रेस बल्कि महिला आरक्षण बिल में आरक्षण की बात कह रही विपक्षी पार्टियां, खुद एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षण के आधार पर महिलाओं को अपनी पार्टी का टिकट वितरण कर सकती हैं और ऐसा करने से उन्हें कोई रोकेगा भी नहीं। लेकिन वे पार्टियां ऐसा करेंगी नहीं क्योंकि उनका मकसद केवल हंगामा खड़ा कर महिला आरक्षण बिल को विवादित बना, मोदी सरकार को उसका श्रेय लेने से रोकने की नाकाम कोशिश करना है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news