कोण्डागांव

आयुष्मान भव: कार्यक्रम : तीन दिनों में 76 यूनिट रक्तदान
28-Sep-2023 8:34 PM
आयुष्मान भव: कार्यक्रम : तीन  दिनों में  76 यूनिट रक्तदान

कोण्डागांव, 28 सितम्बर। आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत 25 से 27 सितम्बर तक जिला कोण्डागांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 76 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें विकासखण्ड फरसगांव में 13, कोण्डागांव में 48, विश्रामपुरी मे 15 यूनिट रक्तदान किया गया। आयुष्मान भव: कार्यक्र्रम के अंतर्गत ही माकड़ी विकासखण्ड में 29 सितम्बर को तथा केशकाल विकासखण्ड में 30 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी भावना महलवार ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह के मार्गदर्शन में विभिन्न विकासखण्डों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अब तक कुल 76 यूनिट रक्तदान किया गया है।

इन दान किए गए रक्त के द्वारा कई जटिल बीमारियों जैसे एनिमिया, सर्जरी के समय रक्त की आवश्यकता में रक्त प्रदान कर मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। रक्तदान समय समय पर करते रहने से रक्तदाता स्वस्थ बना रहता है एवं समय पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति की जान भी बच सकती है।

आयुषमान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत ही स्वच्छता पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है। जो 01 अक्टूबर को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मनाया जायेगा। जिसके अंतर्गत कोण्ड़ागांव जिले के समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में साफ सफाई का कार्य सम्पादित किया जाना है एवं ग्राम सभा आयोजित करने पर फोटो के माध्यम से संस्था में स्वच्छता पखवाड़ा हेतु किये गये साफ सफाई कार्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news