कोण्डागांव

नीट-जेईई की बेहतर तैयारी के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग शुरू
29-Sep-2023 9:24 PM
नीट-जेईई की बेहतर तैयारी के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 सितंबर। 
शासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा हेतु स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जामकोटपारा कोंडागांव में  ‘आत्मानंद कोचिंग सेंटर ’ की शुरूआत की गई है।

विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अनुसार प्रदेश के कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 146 विकासखंड मुख्यालयों तथा 4 शहरी स्त्रोत केंद्रों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर एवं कोरबा में ख्याति प्राप्त कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा प्री मेडिकल तथा प्री इंजीनियरिंग की बेहतर तैयारी हेतु ऑनलाईन कोचिंग दिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के माध्यम से छ.ग. पाठ्य पुस्तक निगम से चयनित संस्था द्वारा कोचिंग प्रदान किया जाएगा। शासन की इस योजना के तहत् आज आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा में स्वामी आत्मानंद कोचिंग प्रारम्भ हुई है।

जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कहा कि नीट तथा जीईई परीक्षाओं की तैयारी में स्वामी आत्मानंद कोचिंग राज्य शासन की एक अभिनव पहल है। निश्चय ही इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा। आत्मानंद कोचिंग के खुल जाने से एक ओर जहां शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं दूसरी ओर उन्हें देश के ख्याति प्राप्त संस्थाओं में अध्यापन का कार्य करने वाले अनुभवी शिक्षकों का लाभ घर के निकट ही मिल सकेगा।

गौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद कोचिंग में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थी को संबंधित विकासखंड के शासकीय शालाओं में कक्षा 12 वीं का नियमित विद्यार्थी होना चाहिए। 
प्रत्येक कोचिंग सेंटर में 75 से 100 विद्यार्थियों का प्रवेश निर्धारित है। इनमें से प्री-मेडिकल हेतु अधिकतम कुल 50 तथा प्री इंजीनियरिंग हेतु अधिकतम कुल 50 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।

 निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर 10 वीं के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। प्रत्येक कोचिंग केन्द्र में एक मुख्य नोडल अधिकारी तथा भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान एवं गणित विषय के लिए नोडल शिक्षकों को कर्तव्यस्थ किया जायेगा।

राज्य सरकार की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना के तहत् आज कोण्डागांव जिले के पांचों विकासखंड कोण्डागांव, केशकाल, माकड़ी, फरसरगांव एवं बड़े राजपुर में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में कोचिंग सेंटर बनाया जाएगा। इस हेतु मुख्य नोडल अधिकारी एवं नोडल शिक्षकों को चिन्हांकित कर एससीईआरटी से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्य किये जाने हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं। जब तक ऑनलाईन कोचिंग की विधिवत प्रारम्भ नहीं हो जाती तब तक नोडल शिक्षकों के माध्यम से ऑफलाईन कोचिंग संचालित होते रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news