कोण्डागांव

जर्जर सडक़, मूसलाधार बारिश से गड्ढों में जलजमाव
29-Sep-2023 9:32 PM
जर्जर सडक़, मूसलाधार बारिश से गड्ढों में जलजमाव

निकासी नहीं, नालियों का पानी दुकानों में घुसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, , 29  सितंबर। शुक्रवार दोपहर नगर में झमाझम बारिश हुई। लगभग 1 घण्टे तक हुई मूसलाधार बारिश ने स्थानीय जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। वहीं एनएच 30 गोल्डी ढाबा से पंचवटी तक सडक़ पर बने बड़े बड़े गड्ढों में जलजमाव होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बोरगांव बांबी तालाब के सामने पानी के निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण खेतों व नालियों का पानी दुकानों में घुसने के कारण दुकानदार भी परेशान हैं। 

उल्लेखनीय है कि समय समय पर समाचार के माध्यम से एनएच 30 की स्थिति की ओर शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण करवाया जा रहा है। कभी एनएच पर उड़ते धूल के गुबार तो कभी गड्ढों में हो रहे जलजमाव से जनता त्रस्त हो गई है। जनचर्चा का विषय यह भी है कि यदि एनएच 30 की यही स्थिति बनी रही तो आगामी दिनों में आम जनता द्वारा सडक़ पर उतर कर आंदोलन करने की प्रबल सम्भावनाएं हैं। 

अक्टूबर में शुरू होगी सडक़ मरम्मत - एसडीओ
इस सम्बंध में ‘छत्तीसगढ़’ को फ़ोन के माध्यम से जानकारी देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के एसडीओ राकेश नेताम ने बताया कि लगातार मौसम खराब होने के कारण केशकाल नगर की सडक़ का मरम्मत नहीं हो रहा है। हमारा प्रयास है कि अक्टूबर माह के पहले अथवा दूसरे सप्ताह से पेंच मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।  साथ ही केशकाल घाट से कांकेर शहर तक कि सडक़ के नवीनीकरण हेतु टेंडर की प्रक्रिया जारी है। प्रक्रिया पूर्ण होते ही घाटी के नवीनीकरण का कार्य भी प्रारंभ करवाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news