कोण्डागांव

हर्षोल्लास से मना गायता ठाकुर जोहारनी
29-Sep-2023 9:38 PM
हर्षोल्लास से मना गायता ठाकुर जोहारनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 सितंबर।
आज जिला कोंडागांव विकासखण्ड बड़ेराजपुर के अंतर्गत ग्राम ढोंडरा में गोंडवाना समन्वय समिति द्वारा उपखण्ड स्तरीय गायता जोहारनी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

ज्ञात हो कि अंचल में नयाखानी पर्व के बाद प्रत्येक ग्राम व उपखंड में गायता जोहारनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में उपखंड स्तरीय गायता जोहारनी ग्राम ढोंडरा में रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले बूढ़ादेव की सेवा अर्जी कर सभी समाज प्रमुखों को पगड़ी बांधकर, महुआ फूल हार एवं हल्दी चावल से टिका लगाकर स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखण्ड स्तर के समाज प्रमुख गायता, पटेल, मांझी, पुजारी थे जहाँ पर समाज प्रमुखों ने समाज के पेन पुरखा के संबंधित जानकारी, शिक्षा में प्रतियोगिता परीक्षाओं यूपीएससी , सीजीपीएससी, एसएससी, व्यापम,नीट सहित रीति रिवाजों, पारंपरिक वेशभूषा, पुरानी पारंपरिक नृत्य और अन्य के संबंध में अपनी अपनी बात रखी एवं सभी को पुनांग तिंदाना पंडुम एवं गायता जोहारनी की  सेवा जोहार और बधाई दी।

वहीं कार्यक्रम में पुनांग पंडुम के बाद यह गायता जोहारनी में उपखंड के सभी सगाजनों को नए अन्न बीज (धान चिवड़ा) के साथ सभी को भोजन वितरण किया गया।
इस गायता जोहारनी में उपखंड  से आये सभी सगाजनों ने अपनी पारंपरिक तरीके से सज धज कर कार्यक्रम में नजर आए,जहां पर लयां-लयोर व छोटे छोटे बच्चों ने भी वेशभूषा में नजर आए।

तेज रफ्तार की बारिश, वहीं रेला पाटा नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
लगातार 3 घंटे की बारिश के बावजूद भी इस गायता जोहारनी कार्यक्रम में बीच बीच में गोटूल लया लयोर द्वारा रेला-पाटा नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान हुल्की नृत्य,रेला पाटा नृत्य, मांदरी नृत्य व कार्यक्रम के अंत में सभी सगाजनों द्वारा सामूहिक रूप से नृत्य किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोंडवाना समाज समन्वय समिति के युवा प्रभाग,सियान बॉडी सहित सभी ग्राम के गोटूल लया लयोर लोग का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपखंड स्तर 10 पंचायत(22 पारा)के गायता, पुजारी, पटेल,जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष,सदस्य,सरपंच,पंच, जनप्रतिनिधि,कर्मचारी एवं लया-लयोर,बच्चों सहित बड़ी संख्या में सगाजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news