कोण्डागांव

जवाहर नवोदय विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर
29-Sep-2023 9:39 PM
जवाहर नवोदय विद्यालय  में विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 सितंबर।
कमलेश कुमार जुर्री अपर सत्र न्यायाधीश एफ. टी.एस.सी. पॉक्सो कोण्डागांव एवं सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डगांव के द्वारा शासकीय जवाहर नवोदय विद्यालय कोण्डागांव में  विधिक सक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। 

न्यायाधीश के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा (बच्चों को मौत्रिपूर्ण विधिक सेवाऐं अैार उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाऐं योजना) 2015 एवं नि:शुल्क विधिक सलाह सहायता, बाल श्रम, बाल विवाह, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, शिक्षा का अधिकार, मोटर यान अधिनियम, मोटर दावा प्रकरण, गुडटच-बैडटच, सायबर क्राइम के संबंध में जानकारी दी गई। तथा प्रतिधारक अधिवक्ता के द्वारा नशा पीडि़तों के संबंध में जानकारी दी गई। 
 
इस अवसर पर सुरेन्द्र भट्ट प्रतिधारक अधिवक्ता कोण्डागांव, सुनील कुमार मरकाम पी.एल.व्ही. प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव एवं संस्था के प्राचार्य एस.के. सिंह संहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news