कोण्डागांव

सिरहा गुनिया सम्मान कार्यक्रम
30-Sep-2023 8:31 PM
सिरहा गुनिया सम्मान कार्यक्रम

कोण्डागांव, 30 सितंबर। सेक्टर बम्हनी के उप स्वास्थ केंद्र बोरगांव के पंचायत भवन में गांव के समस्त सिरहा गुनिया को टीका लगाकर नारियल-श्रीफल के साथ सम्मान सेक्टर बम्हनी के प्रभारी  और कर्मचारियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी डॉ. सुनील कुमार एवं सुपर वाइजर संजय नायडू ने उपस्थित सिरहा गुनिया के सम्मान के बाद बताया कि अभी वर्तमान समय में मौसमी बीमारी मलेरिया,  डेंगू,  दस्त  एवं सर्पदंश, कुत्ता काटने की शिकायत मिलती है, इस प्रकार के पीडि़त आपके पास जो भी आते हैं, उसकी सूचना मितानिन और स्वास्थ कर्मचारी को देने का अनुरोध किया गया  और कहा गया कि सभी बीमारी की दवा उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है  और जिस ग्राम पारे में बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं, उस एरिया में स्वास्थ्य कर्मचारी और मितानिन के माध्यम से रैपिड फीवर सर्वे कार्य कर उपचार भी किया जा रहा है। 

सर्वे टीम गृह भेंट करने पर अपने परिवार के सभी सदस्यों की जांच कराने की समझाइश भी दी गई, साथ ही कहा गया  आपकी संस्कृति के अनुसार पूजा अनुष्ठान करने के साथ साथ स्वास्थ जांच उपचार भी कराने की समझाइश पीडि़तों को देने  एवं आपके गांव की मितानिन और स्वास्थ कर्मचारी को भी सूचना अवश्य देने की बात बताई गई।

सेक्टर प्रभारी ने बताया कि बम्हनी सेक्टर के अधीनस्थ  सभी उप स्वास्थ केंद्र स्तर पर सिरहा गुनिया सम्मान कार्यक्रम अलग अलग तिथि में करने की प्लान की गई है और सभी के समक्ष कहा की  स्वास्थ विभाग और सिरहा गुनिया के साथ आपसी सामंजस्य के साथ ग्रामीण स्तर के पीडि़तो को मिलकर अपने अपने स्तर पर सेवा देने पर गांव में सभी स्वस्थ रहेंगे और गांव स्वास्थ की दृष्टि से स्वस्थ गांव बन पाएगा।

इस दौरान  सिरहा  हेमंत अम्लेश्वर  राजमन सुखराम जगनाथ   रामचंद एवम अन्य के साथ साथ सरपंच  पंच मितानिन  स्वास्थ कर्मचारी लता बघेल घुड़वंत कुलदीप  उपस्थित रहे

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news