कोण्डागांव

सडक़ हादसे में घायलों का हाल जानने विधायक चंदन पहुंचे जिला अस्पताल
30-Sep-2023 8:33 PM
सडक़ हादसे में घायलों का हाल जानने विधायक चंदन पहुंचे जिला अस्पताल

 अव्यवस्था देखकर प्रशासन को किया तलब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कोण्डागांव,  30 सितंबर। मर्दापाल पहुंच मार्ग पर करियाकाटा के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा परिवार सडक़ हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए। घायलों का हाल जानने नारायणपुर विधायक व हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप कोण्डागांव के जिला अस्पताल पहुंचे। 

कोण्डागांव के जिला अस्पताल पहुंचकर चंदन कश्यप ने जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देखकर भारी नाराजगी व्यक्त की, वही मौके पर से ही उन्होंने जिला प्रशासन समेत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को तलब किया। इतना ही नहीं चंदन कश्यप ने अवस्थाओं को लेकर शासन स्तर पर पत्राचार करने की भी बात कही है।

बीती देर शाम नारायणपुर के विधायक व हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप कोण्डागांव के जिला अस्पताल में सडक़ हादसे में घायल हुए मरीजों का हाल जानने के लिए पहुंचे। जैसे ही चंदन कश्यप जिला अस्पताल पहुंचे यहां केवल एक डॉक्टर ओपीडी आईपीडी समेत पुर जिला अस्पताल के कार्य का जिम्मेदारी लेकर काम करते मिले। वही साप्ताहिक मेडिकल सर्टिफिकेट दिवस होने से जिले के दूरदराज से पहुंचे हितग्राहियों की भी भीड़ अस्पताल में डॉक्टरों के लिए भटकते हुए नजर आया।   जिला अस्पताल में अव्यवस्था और सुबह से लेकर शाम तक अपने काम के लिए भटक रहे परेशान लोगों की स्थिति जानने के बाद विधायक चंदन कश्यप ने तत्काल सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन करके तलब किया, लेकिन दोनों ही अधिकारी राजधानी में आवश्यक बैठक के लिए गए हुए थे।

ऐसे में उन्होंने कोण्डागांव कलेक्टर को फोन करते हुए मामले के संबंध में तलब किया। इसके बाद स्थिति थोड़ी सामान्य हुई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news