कोण्डागांव

सीआरपीएफ का विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आज
30-Sep-2023 8:37 PM
सीआरपीएफ का विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आज

कोण्डागांव, 30 सितंबर। 188 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कोण्डागॉंव द्वारा विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन एक अक्टूबर को किया जा रहा है।

स्वच्छता पखवाड़ा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी की जयंती पर भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 से आरम्भ किया गया। भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के कार्यक्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है।

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का15 से 30 सितम्बर तक आयोजन किया जा रहा है तथा एक अक्टूबर को सुबह 10:00 से 11 बजे तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल  को कुल 300 जगहों पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें कोण्डागॉंव भी नामित किया गया है। 

उक्त कार्यक्रम के आयोजन हेतु 188 वाहिनीं, केरिपुबल को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया गया है तथा भवेष चौधरी, कमाण्डेंट 188 वाहिनीं, केरिपुबल, को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है, तथा उन्हीं की अध्यक्षता/मार्गदर्शन में कोण्डागॉंव स्थित भेलवापदर पारा वार्ड में बंधा तलाब तथा नगर पालिका पार्क, कोण्डागांव, में एक अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसमें आम नागरिक भी अपनी भागेदारी कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news