कोण्डागांव

कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर की सफाई
01-Oct-2023 10:20 PM
कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 अक्टूबर।
शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव की एनसीसी बालिका विंग, परचनपाल एनसीसी बालिका विंग तथा नगर पालिका परिषद कोंडागांव के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार रविवार को प्रात: 10 बजे प्राचार्य चेतनराम पटेल के निर्देशन में एक घंटा श्रमदान का आयोजन किया गया। 

इस आयोजन में एनसीसी गल्र्स बटालियन गुण्डाधूर महाविद्यालय की कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया। श्रमदान में महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई की गई जिसमें नगर पालिका परिषद कोंडागांव के कर्मचारियों ने भी सहयोग किया। 

शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव से एनसीसी की प्रभारी केयरटेकर अंजना पराते ने बताया कि एनसीसी के कैडेट्स सदैव देश सेवा में समर्पित रहते हैं और गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर भारत शासन के स्वच्छ भारत अभियान को मूर्तरूप देने के लिए यह आयोजन किया गया था ।  इस आयोजन में परचनपाल गल्र्स बटालियन से बी के शुक्ला और राजकुमार तथा विंग लीडर रीना राजपूत, कैडेट कुसुम पांडे, सत्यवती, मोनिका, पुनीता, जमील, सरिता, सुबली, भुनेश्वरी, कुमेश्वरी, सुशीला, चनबती, चिंता, गरिमा, संदीपा, मोनिका और प्रथमवर्ष कि गर्ल्स कैडेट्स भी उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news