कोण्डागांव

भीरागांव में गांयता जोहारनी
02-Oct-2023 9:22 PM
भीरागांव में गांयता जोहारनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 अक्टूबर।
बस्तर संभाग का सबसे बड़ा त्यौहार पूनांग पंडुम गांयता जोहारनी कार्यक्रम मुंडाक्षेत्र बुनागाँव के भीरागाँव में धूमधाम के साथ मनाया गया।

सर्वप्रथम प्रत्येक गांव से आए पेन पुरखा-आंगादेव, बुढ़ादेव, जिम्मेदारीन याया, गुटाल देव को मांदरी बाजा के साथ नाचते हुए गाँयता- पुजारी, सिरहा-गुनिया और समाज प्रमुखों के द्वारा सेवा अर्जी कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

ज्ञात हो कि अंचल में नयाखानी पर्व के बाद प्रत्येक उपखंड में गांयता जोहारनी  कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।पेन पुरखा को सेवा अर्जी कर सभी गांव से आए हुए गांयता-पुजारी,सिरहा-गुनिया और समाज प्रमुखों को सफेद पगड़ी बांधकर नये धान की चिवड़ा को टीका लगाया और कोरिया पत्ता में वितरण किया गया।

बस्तर की आदिवासी संस्कृति के वैभवशाली विरासत को संजोए,सदियों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए आदिवासी पारंपरिक पोशाक में सज-धज-कर हजारों की संख्या में गोटूल के लया-लयोर और सगाजनों के द्वारा रेला-पाटा,मांदरी नृत्य किया गया।

इस दौरान लिंगों का 18 वाद्य यंत्रों में प्रमुख बाजा हुल्की मांदरी,गुटा मांदरी और रेला-पाटा में सामुहिक नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। बच्चों और युवा लया-लयोर के द्वारा बस्तरिया लोकनृत्य ने सभी सगाजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समाज के गंगा राम नेताम ने-पुनांग पंडुम, रीती- रिवाज, सतपाल नेताम- पेशा कानून,वन अधिकार कानून,ग्राम सभा सशक्तिकरण, दीपिका मरकाम-महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण, सुरेश नेताम-संवैधानिक अधिकार, बलदेव मरकाम -शिक्षा का महत्व, प्रतियोगी परीक्षा, अनित बघेल-व्यवसाय और स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। भव्य आयोजन के अंत में सभी सगाजनों के द्वारा विशाल रेला-पाटा, मांदरी बजाते,गाते, नाचते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस दौरान मुंडा क्षेत्र के अध्यक्ष सैजू नेताम, सुरज नेताम, सेतमल नेताम, सुनिल, सुकमन नेताम, तुलसी नेताम, दिनेश कोर्राम, दया नेताम, उमेश नेताम, शंकर नेताम, मानसिंह मरकाम, योगेश मरकाम पीलू नेताम, अनिरुद्ध नेताम, मेहतू सोड़ी, चैतराम नेताम, दीपक कोर्राम, पूनम नेताम और 14 ग्राम पंचायत के 32 गांँव के सगाजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news