दन्तेवाड़ा

यातायात व्यवस्था चरमराई, लग रहा जाम
17-Oct-2023 9:53 PM
यातायात व्यवस्था चरमराई, लग रहा जाम

दंतेवाड़ा 17 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में नवरात्रि के दौरान यातायात व्यवस्था चरमरा रही है।  उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव हेतु जिले में आचार संहिता लागू है। नवरात्रि पर्व के सफल आयोजन हेतु बस स्टैंड चौक से गायत्री शक्तिपीठ चौक तक स्टॉपर लगाए गए हैं। उक्त स्टॉपर केवल जनता के लिए लागू होते हंै। सियासी दलों के प्रतिनिधियों और उनके परिवार के लिए यह स्टॉपर अपना रास्ता छोड़ देते हैं। यहां तैनात जवान सियासी दलों की गाड़ी देखते ही प्रतिबंधित मार्ग खोल देते हैं।

नागरिकों ने बताया कि सामान्य दिनों में बस स्टैंड चौक से लेकर जय स्तंभ चौक तक आधी सडक़ में वाहनों की पार्किंग होती है, जिससे आवागमन करने वालों को समस्या से जूझना पड़ता है, वहीं सडक़ संकीर्ण होने की वजह से हादसे का अंदेशा भी बने रहता है।

नवरात्रि के दौरान यात्री बसों को चितालंका बाईपास होकर नगर में प्रवेश दिया जाता है। इसके फलस्वरुप बस स्टैंड चौक से लेकर फरसपाल चौक तक जाम की स्थिति बनती है। शाम को स्थिति और भी विकट हो जाती है। शाम को जाम आम बात है। 

व्यवस्था होगी  दुरुस्त - एएसपी
इस गंभीर मुद्दे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि नवरात्रि की वजह से भारी वाहनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। जिन स्थानों पर जाम की स्थिति बन रही है, वहां यातायात को व्यवस्थित कराया जाएगा।

गौरतलब है कि यात्री वाहनों को जिला अस्पताल के बाईपास होकर नगर में प्रवेश दिया जा सकता है। इससे यात्रियों का समय भी बचेगा, वहीं कम दूरी के यात्रियों को भी बस से आवागमन की सुविधा मिलेगी। 

वर्तमान परिवर्तित मार्ग की वजह से कम दूरी की यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कम दूरी के यात्रियों को बसों में जगह नहीं मिल रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news