दन्तेवाड़ा

भूसारास में मतदाता जागरूकता
19-Oct-2023 8:36 PM
भूसारास में मतदाता जागरूकता

दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी, दंतेवाड़ा विनीत नंदनवार के दिशा निर्देश और स्वीप नोडल अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत ब्लॉक गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत झोडिय़ाबाड़म के कलारपारा, पटेलपारा में स्कूल अध्यापक, शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर 200 से अधिक घरों में जा-जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। 

साथ ही इस क्रम में कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा कटेकल्याण के ग्राम भूसारास क्रमांक-2 में ग्रामीणों को मतदान जागरूकता की जानकारी दी गई। इसके अलावा उक्त ग्राम में ग्रामीणों से संकल्प पत्र भरवाकर हस्ताक्षर लेने के साथ-साथ घरों में स्टीकर चस्पा किया गया। 

उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर स्टीकर चस्पा करने तथा मतदान केंद्रों से संबंधित बीएलओ से भी ग्रामीणों का परिचय कराने का कार्यक्रम भी युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। इस दौरान आरईएस राजकुमार ठाकुर, शिक्षा विभाग से शिक्षक श्री विनय कुमार देवांगन, शेखर  कोर्राम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना अग्रवाल और श्यामबती कश्यप प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news