दन्तेवाड़ा

पंचमी पर दंतेश्वरी में भक्तों का रेला
19-Oct-2023 8:53 PM
पंचमी पर दंतेश्वरी में भक्तों का रेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर। दंतेश्वरी मंदिर में गुरुवार को पंचमी के उपलक्ष्य में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने बस्तर आराध्य देवी के दर्शन किए।

ज्ञात हो कि इस मंदिर में पंचमी की विशेष मानता है। इस दौरान विशाल मेला का माहौल रहता है। मंदिर में पंचमी के मौके पर देवी का विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें विशेष भोग अर्पित किया गया। जिसमें हर वर्ग के श्रद्धालु पहुंचते हैं।

 बुधवार रात से ही भक्तों के आने का दौर शुरू हो गया था। तडक़े से ही भक्तों द्वारा कतार में खड़े होकर होकर देवी दर्शन का इंतजार किया जा रहा था। भक्तों के सैलाब का आंकलन इस बात की किया जा सकता है कि मुख्य सडक़ पर स्थित डंकनी पुल तक भक्तों की कतार लगी हुई थी। इनमें बड़ी संख्या सैकड़ों किलोमीटर दूर से पहुंचने वाले पद यात्रियों की थी। देर शाम तक दंतेश्वरी दरबार में भक्तों के आवाजाही का सिलसिला जारी था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news