बीजापुर

12 बूथों का लाइव प्रसारण, वेबकास्टिंग के जरिए रायपुर में देखी जाएगी गतिविधियां
25-Oct-2023 3:31 PM
12 बूथों का लाइव प्रसारण, वेबकास्टिंग के जरिए रायपुर में देखी जाएगी गतिविधियां

अफसरों की रहेगी पल-पल पर नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 25 अक्टूबर।
पटनम ब्लाक के बारह बोलिंग बूथों पर राजधानी में बैठे  अधिकारियों की सीधी नजर रहेगी इसके लिए तैयारियां की जा रही है। धुर नक्सल प्रभावित व संवेदनसील भोपालपटनम ब्लाक में भोपालपटनम 01, रालापल्ली, गोटाइगुड़ा, गोल्लागुड़ा, तीमेड, रुद्रारम, चेरपल्ली, संगमपल्ली, तमलापल्ली, मद्देड01, मद्देड02, मद्देड03 के मतदान केन्द्रों का वेबकास्टिंग के जरिए सीधा प्रसारण होगा। 

इस विधानसभा चुनाव में 12 मतदेय स्थलों में निर्वाचन प्रक्रिया राज्य के निर्वाचन आयोग की नजर में रहेगी। इसके लिए इन मतदेय स्थलों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था करने की तैयारी में है। इन केंद्रों में मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्त होने तक की पल-पल की गतिविधियों पर सीधी नजर रहेगी। 12 केंद्रों में 9811 मतदाता अपने मद का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। 

वेबकास्टिंग की सहायता से मतदान केन्द्रों पर गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाता है, जिसको राज्य में संचालित वेबकास्टिंग कन्ट्रोल रूम पर लाईव देखा जाता है। ऐसे मतदान केन्द्र जो कि क्रिटीकल श्रेणी में आते है, उन मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान सम्पन्न करवाने हेतु वेबकास्टिंग द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर चलने वाली गतिविधियों पर कन्ट्रोल रूम से निगरानी रखी जाती है। भोपालपटनम के इन 12 बूथों पर कैमरे लगाए जाएंगे और उस बूथ में इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी जिसके लिए नेटवर्क क्षेत्र वाले बूथों को चुना गया है।

दो की हुई वापसी आठ प्रत्याशी मैदान में

विधानसभा क्षेत्र बीजापुर से आठ अभ्यर्थी अब निर्वाचन में सम्मिलित होंगे। नाम वापसी के बाद इन सभी अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किया गया है। मतदान मंगलवार 7 नवम्बर को तथा मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को मंगलवार 5 दिसम्बर को पूर्ण कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 11 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया था। जिसमें से एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाया गया था। कुल दस नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया था। जिसमें दो अभ्यर्थी के नाम वापसी के पश्चात आठ अभ्यर्थी निर्वाचन में सम्मिलित हैं जिसमें अजय कुडिय़म (बहुजन समाज पार्टी), महेश गागड़ा (भाजपा), रामधर जुर्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), विक्रम मंडावी (इण्डियन नेशनल कांग्रेस), अशोक तलाण्डी (हमर राज पार्टी), लक्ष्मी नारायण पोरतेक (कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया), अर्जुन गोटे (निर्दलीय), ज्योति ध्रुवा (निर्दलीय) मैदान में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news