बीजापुर

लक्ष्मीबाई बैलेट पेपर के जरिए घर बैठे करेगी मतदान
29-Oct-2023 3:46 PM
लक्ष्मीबाई बैलेट पेपर के जरिए घर बैठे करेगी मतदान

205 विकलांगों के लिए 25 व्हील चेयर की व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 29 अक्टूबर। मतदान करने 80 साल से अधिक उम्रवाली महिला बुजुर्ग लक्ष्मीबाई भीमारपु को चुनाव आयोग की तरफ से बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की इजाजत मिली है। बीएलओ कविता ने चिन्हित कर जानकारी तहसील कार्यालय में जमा की है। उनके दस्तवेज की जांच कर उन्हें बैलेट पेपर के जरिए घर बैठे मतदान करने की इजाजत मिली है।

पूरे ब्लाक में एक ही बुजुर्ग है जिसको यह लाभ मिला है। चुनाव के दिन मतदाता के घर जाकर कर्मचारी पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराएंगे। हालांकि बीएलओ ने कई बुजुर्ग व विकलांगों के नाम तहसील कार्यालय में जमा किए है, मगर किसी के पास सम्पूर्ण दस्तावेज नहीं है। इस कारण से उन्हें काट दिया गया है।

तहसीलदार ने बताया कि ऐसे दस आवेदन आये थे, लेकिन आधार, विकलांग सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज नहीं रहे, इस कारण से उन्हें घर बैठे मतदान करने इजाजत नहीं मिली है। तहसीलदार ने बताया कि विकलांगों के व्हील चेयरों की मांग की गई है, उन्हें घर से लाने ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही भोपालपटनम ब्लाक के बारह मतदान केंद्रों को कैमरा के जरिए मतदान स्थानों की देखरेख की जाएगी जिले व राज्य के अधिकारी इस पर नजर रखेंगे। इसके लिए भी नेटवर्क कवरेज व नेट चलने वाले स्थानों का चयन कर तैयारी की जा रही है।

205 विकलांगों के लिए 25 व्हील चेयर की व्यवस्था

दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए 25 व्हील चेयरों की व्यवस्था की जा रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी छोटी-बड़ी तैयारियों पर ध्यान आकर्षित कर रहा है दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक लाने और ले जाने के लिए व्हील चेयरों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा बूथों पर पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी। पूरे ब्लाक में बासठ मतदान केंद्र है जिसमं 17 मतदान केंद्र अतिसंवेदनसिल क्षेत्र में आते है इन मतदान केंद्रों को दूसरी जगह विस्थापित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news