बीजापुर

उडऩदस्ता टीम द्वारा सनराईज लॉज से 2 लाख बरामद
29-Oct-2023 3:50 PM
उडऩदस्ता टीम द्वारा सनराईज लॉज से 2 लाख बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगातार जिला अंतर्गत अवैध शराब, नगदी एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इस हेतु चेकिंग के लिए जिले के अंतरराज्यीय सीमा एवं अंतरजिला सीमा में एसएसटी टीम द्वारा तथा तहसील स्तर पर एफएसटी टीम द्वारा सूचना प्राप्त होने पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस द्वारा भी समय-समय पर नाकाबंदी प्वाइंट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग के अलावा होटल, सरायों में आने जाने वाले व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। शनिवार को थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत उडऩदस्ता टीम द्वारा सनराईज लॉज के रूम नम्बर 104 में चेकिंग के दौरान  अमरजीत सिंह सलूजा, भास्कर मुदलियार भिलाई के पास से बैग में 500-500 रूपये के 400 नोट कुल दो लाख रूपये नगद बरामद किया गया ।

उडऩदस्ता टीम प्रभारी द्वारा बरामद रकम के सबंध में वैध दस्तावेज एवं रकम के स्त्रोत के सबंध मे दस्तावेज मांगे जाने पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध कराने में विफल रहें । एफएसटी टीम प्रभारी हेमलता सलाम नायब तहसीलदार बीजापुर द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर नगद रकम को जप्त करते हुए थाना बीजापुर के सुपुर्द किया गया।

थाना बीजापुर द्वारा बरामद रकम के सबंध में वैध दस्तावेज न होने से अपराध से संबंधित होने की आशंका पर धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जिसकी जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बीजापुर को भेजी जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई में एफएसटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

एफएसटी टीम द्वारा सनराइज लॉज के कमरा नंबर 104 में 02 व्यक्ति से 2 लाख नगद बरामद, वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर तत्काल मौके पर पंचनामा तैयार कर नगद राशि जब्त की गई, अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना बीजापुर को किया गया सुपुर्द।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news