रायपुर

लोकतंत्र के यज्ञ में 18.84 लाख आहूतियां कल
16-Nov-2023 4:36 PM
लोकतंत्र के यज्ञ में 18.84 लाख आहूतियां कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 नवंबर। 
विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए रायपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 18 लाख 84 हजार 926 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सबसे अधिक रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 49 हजार 316 मतदाता है। विधानसभा रायपुर पश्चिम में दो लाख 91 हजार 538 मतदाता, रायपुर नगर दक्षिण में दो लाख 59 हजार 948 मतदाता, धरसीवां विधानसभा में 2 लाख 34 हजार 663, आरंग विधानसभा में 2 लाख 31 हजार 327, अभनपुर विधानसभा में 2 लाख 13 हजार 936 और बलौदाबाजार विधानसभा के रायपुर जिले में शामिल क्षेत्रों में 1 लाख 2 हजार 48 मतदाता कल अपना प्रतिनिधि चुनने वोट डालेंगे और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बनेंगे। जिले में इस बार 397 सर्विस वोटर, 11 हजार 734 पीडब्ल्यूडी वोटर और 80 साल से अधिक उम्र के 20 हजार 526 वोटर भी मताधिकार का उपयोग करेंगे।  

उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी 201 मतदान केन्द्रों में इस बार महिलायें ही करायेंगी वोटिंग महिला मतदाताओं के लिये बनाये गये 10-10 संगवारी/आदर्श मतदान केंद्र
इस बार महिला मतदाताओं की विशेष सहायता तथा सहूलियत के लिए संगवारी /आदर्श मतदान केंद्र भी बनाये गये है। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सभी 201 मतदान केन्द्रों में इस बार महिलायें ही वोटिंग करायेंगी। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अलावा अन्य छह विधानसभा क्षेत्र में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गये है। यहा पीठासीन अधिकारी से लेकर अन्य मतदान कर्मचारी एवं सुरक्षा महिलाओं के हाथ में होगी। यहा महिला मतदाता आसानी से वोट डाल सकेगी। 

कुल 1878 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

जिले में कुल 1878 मतदान केंद्र बनाये गये है।  धरसीवां विधानसभा में 251, रायपुर ग्रामीण में 307, रायपुर पश्चिम में 265, रायपुर उत्तर में 201, रायपुर दक्षिण में 255, रायपुर आरंग में 249, अभनपुर में 240 और बलौदाबाजार विधानसभा में शामिल क्षेत्र में 110 मतदान केन्द्र बनाये गये है।

दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं को कतार में खड़े होने से मिलेगी छूट-  विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर, स्टीक, रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।  मतदान दिवस में दिव्यांग एंव अधिक उम्र्र के वृद्ध मतदाताओं को कतार में खड़े होने से छूट प्रदान करने के भी निर्देश है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news