रायपुर

मशीनों में शुरुआती खराबी भी
17-Nov-2023 2:37 PM
मशीनों में शुरुआती खराबी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर।
राजधानी के कई मतदान केंद्रों में वीवीपैट की खराबी की सूचनाओं के बीच मतदान शुरू होने में 10-30 मिनट की देरी हुई। दलदल सिवनी प्राथमिक शाला के दो  केंद्र में बैटरी की खराबी और नेटवर्क फेल की समस्या रही। ।

बता दें कि, अभनपुर के बेंद्री मतदान केंद्र के ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ गई है। भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के गृह ग्राम है बेंद्री। भाजपा प्रत्याशी तकनीकी खराबी के चलते मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं। मामले में अभनपुर एसडीएम तकनीकी इंजीनियर को मतदान केंद्र जल्द ही पहुंचने की बात कही है।

वहीं तखतपुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 176 में ईवीएम मशीन खराब हुई है. मतदाता की लगी लंबी कतार लगी हुई है. ईवीएम मशीन खराब होने से बूथ क्रमांक 176 में एक भी मतदान नहीं हो सका है। जिसकी वजह से मतदाता परेशान हो रहे हैं। मतदान कर्मी ईवीएम मशीन सुधार रहे हैं।

भिलाई निगम के वार्ड-1 खम्हरिया के बूथ क्रमांक में मशीन खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों की माने तो 100 से ज्यादा लोग कतार में खड़े हैं। मतदान कर्मियों से मशीन भी नहीं सुधर रही है।

कोटा विस क्षेत्र के बेलगहना में भी ईवीएम खराब होने की जानकारी है. बेलगहना के बूथ क्रमांक 122 प्राथमिक शाला डोंगरी पारा में मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई. जिसकी वजह से मतदान केन्द्र के सामने मतदाता परेशान नजर आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news