रायपुर

हैप्पी वोटिंग के लिए छत्तीसगढिय़ा थीम से सजे आदर्श मतदान केंद्र
17-Nov-2023 2:39 PM
हैप्पी वोटिंग के लिए छत्तीसगढिय़ा   थीम से सजे आदर्श मतदान केंद्र

 बच्चों का प्ले जोन, बुजुर्गों के लिए आरामदायक व्यवस्था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर।
लोकतांत्रिक उत्सव को नागरिकों के लिए यादगार बनाने रायपुर जिले में हैप्पी वोटिंग के लिए सभी विधानसभा में आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इन आदर्श मतदान केंद्रों में मतदाताओं को हैप्पी वोटिंग के लिए ऐसा यादगार माहौल बनेगा जो हमेशा के लिए उनकी स्मृतियों का हिस्सा हो जाएगा। 

उदाहरण के लिए धरमपुरा का आदर्श मतदान केंद्र देखें। यह इकोलाजिकल थीम से सजा है। पारागांव का मतदान केन्द्र छत्तीसगंढ़ी थीम को दर्शाता है। जहां  छत्तीसगढिय़ा संस्कृति की झलक मिलती है। सिविल लाइन स्थित आदर्श मतदान केंद्र में यहां बुजुर्गों के बैठने के लिए विशेष सुविधा है। शिशुवती महिलाओं के लिए बेबी फीडिंग सेंटर भी बनाये गये हैं। 

छोटे बच्चों के लिए किड जोन बनाये गये हैं यहां पर बच्चे खेल सकेंगे और उनकी माताएं मतदान कर सकेंगी। साथ दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है विशेष बात यह है इसे भी सजाया गया है जिसमें उन्हे भी हैप्पी हैप्पी की फील होगी। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि  छत्तीसगढ़ की सुंदर परंपराओं की झलक यहां मिले, इसके लिए हमने इसे सुंदर चित्रों- प्रतीक चिन्हों से सजाया है और कुछ डिस्प्ले भी किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news