रायपुर

चुनाव निपटते ही भितरघातियों पर कार्रवाई की मांग उठी, मेमन के खिलाफ शिकायत
18-Nov-2023 3:45 PM
चुनाव निपटते ही भितरघातियों पर कार्रवाई की मांग उठी, मेमन के खिलाफ शिकायत

संतकुमार नेताम समर्थकों के साथ पहुंचे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 नवंबर।
विधानसभा चुनाव निपटने के बाद कांग्रेस में भितरघातियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस कड़ी में केशकाल से कांग्रेस प्रत्याशी संतराम नेताम शनिवार को समर्थकों के साथ राजीव भवन पहुंचे और उन्होंने प्रदेश प्रभारी सैलजा व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मिलकर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीन मेमन को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की। 

नेताम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मेमन ने केशकाल में पार्टी के खिलाफ काम किया है। संतकुमार नेताम विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि मेमन के भीतरघात करने के सारे सुबूत मौजूद हैं। 

संतकुमार नेताम ने प्रमाणस्वरूप अमीन मेमन के वॉट्सऐप मैसेज आदि पार्टी नेताओं को दिए हैं। मेमन केशकाल नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं, और वर्तमान में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं। नेताम ने उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है। कहा जा रहा है कि नेताम की शिकायत के बाद मेमन के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। 

त्रिलोक श्रीवास को नोटिस

बेलतरा से कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के खिलाफ काम करने की शिकायत पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य, और प्रदेश कांग्रेस के सचिव त्रिलोक श्रीवास को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news