रायपुर

जबरन वसूली मना करने पर चाकू मारा, मामूली बात पर मारपीट
30-Nov-2023 3:52 PM
जबरन वसूली मना करने पर चाकू मारा, मामूली बात पर मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 नवंबर।
राजधानी में एक बार फिर मामूली बात को लेकर मारपीट के मामले सामने आए है। वहीं शहर में बदमाशों की दबंगई भी देखने को मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। 

एैसी घटना राजेंद्रनगर इलाके में हो गई। बदमाशों सडक़ पर टहल रहे युवक से जबरन मारपीट कर किसी धारदार चीज से जांघ पर मारकर संदीप जगने को घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट संदीप ने राजेंद्र नगर थाना में की। संदीप ने पुलिस को बताया कि वह दुर्गा नगर न्यू राजेंद्र नगर में रहता है। जो बुधवार कि रात में घर के पास सडक़ पर टहल रहा था। जिसे वहीं मोहल्ले में रहने वाले हेम कुमार ने उसका रास्ता रोक कर यहां क्यों टहल रहे हो कह कर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर हेम कुमार संदीप के साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच हेम कुमार ने अपने पास रखे किसी धारदार चीज से संदीप के जांघ पर मारकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर हेम कुमार के खिलाफ धारा 294, 506, 323 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

तेलीबांधा-गोलबाजार  इलाके में मारपीट  

मौलीपारा तेलीबांधा में भी कल देर शाम मारपीट हो गई। अरबाज ने मनोज अहुजा के साथ जबरन गाली गलौज कर मारपीट की है। पुलिस ने मनोज आहुजा कि शिकायत पर अरबाज के खिलाफ 294,323, 506 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। एैसी ही घटना गोलबाजार इलाके के लालगंगा शापिंग मॉल के पास हो गई। फरहान अली प्रधान ने रमन मंदिर फाफाडीह निवासी मोहसीन खान के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की। 

खम्हारडीह में जबरन वसूली का मामला

इधर खम्हारडीह इलाके में जबरन वसूली का मामला सामने आया है। बदमाश सम्मी खान ने युवक से शराब पीने के लिए पैसों की मांग पर नहीं देने पर किसी धारदार चीज से मारकर चोट पहुंचाई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजीत सागर ने थाना में दर्ज कराई कि वह जगन्नाथ मंदिर पण्डरी में रहता है। और बुधवार को वह काम से सुरेश्वर मंदिर के पास गया हुआ था। जहां वह रात में सडक़ के किनारे खड़ा हुआ था। इसी दौरान सम्मी खान नाम का शख्स वहां पर आ गया और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। जिसे अजीत सागर के द्वारा मना करने पर जबरन गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे धारदार चीज से मारकर चोट पहुंचाया। पुलिस ने सम्मी खान के खिलाफ  अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।

फिर एक सिपाही की पिटाई

राजधानी में आम लोगों के साथ अब पुलिस भी  बदमाशों के साथ पिट रही है। बीती रात पुरानी बस्ती इलाके में चार बदमाशों ने बीच चौराहे पर आरक्षक की बेल्ट से की पिटाई कर दी। शादी समारोह से घर लौटने के दौरान बदमाशों को गाली देने से मना करने पर आरक्षक का विवाद हुआ था। टिकरापारा थाना में पदस्थ  आरक्षक को बेल्ट से पीटा गया।घटना के बाद सभी युवक फरार है। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने मामूली धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस की छवि को बनाए रखने हम सिपाही या नाम प्रकाशित नहीं कर रहे। बताया जा रहा है कि एक कांग्रेस नेता के हस्तक्षेप के चलते मामूली धाराएं लगाई गई । पिछले दिनों सिविल लाइन थाने के एक निगरानी बदमाश ने एक एएसआई पर बाटल फोडक़र हमला किया था इसके बाद बिलासपुर फरार हुआ यह बदमाश वहां भी दो सिपाही को पिटते हुए भागने मजबूर किया। उसे दो जिलों की पुलिस तलाश रही है। लेकिन पकड़ से बाहर है। 

विधान सभा इलाके में भी मारपीट

 विधानसभा इलाके के ग्राम छपोरा में घर के सामने नाली बनाने की बात पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने कांउटर रिपोर्ट दर्ज किया है। 
पुलिस के मुताबिक गिरजा शंकर गेंड्रे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह विधान सभा के ग्राम छपोरा में रहता है। और प्रमोद गेंड्रे उसका पड़ोसी है। जो घर के सामने नाली बनाने की बात को लेकर गाली गलौज और मारपीट की। गिरजाशंकर ने बताया कि घर के पानी निकासी के लिए सडक़ किनारे नाली बना रहा था। जिसपर प्रमोद ने मेरे घर के सामने कच्ची नाली क्यों बना रहे हो कह कर गाली गलौज और मारपीट करने लगा। पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया। दोनों पक्षों को थाना ले जाकर बयान लेकर आरोपी के खिलाफ मारपीट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news