बीजापुर

मुठभेड़, नक्सल कैम्प ध्वस्त, सामान बरामद
01-Dec-2023 10:57 PM
मुठभेड़, नक्सल कैम्प ध्वस्त, सामान बरामद

बस्तर फाइटर व छसबल की संयुक्त कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बीजापुर, 1 दिसंबर।
आज दोपहर बड़े तुंगाली के जंगलों में पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कुछ देर बाद नक्सली भाग गए। जवानों ने जंगल में नक्सल कैम्प को ध्वस्त कर दिया, साथ ही नक्सलियों के कई सामान भी बरामद किए। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जांगला थाना क्षेत्र के बड़ेतुंगाली के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी का एसीएम शंकर, एसीएम राजेश व अन्य 20 से 25 सशस्त्र नक्सलियों की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर व छसबल चौथी वाहिनी दरभा कैम्प की संयुक्त पार्टी शुक्रवार की दोपहर 1 बजे के दरमियान बड़े तुंगाली की ओर निकली हुई थी। इसी बीच बड़े तुंगाली के जंगलों में पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। 

मुठभेड़ में जवानों के बढ़ते दबाव से नक्सली कैम्प छोडक़र भाग निकले। मुठभेड़ के बाद बड़े तुंगाली में नक्सलियों के कैम्प को जवानों ने ध्वस्त कर दिया।

 कैम्प से जवानों ने तीर-धनुष, टेंट के लिए पॉलीथिन, दवाइयां, नक्सली वर्दी, पोच, पटाखे व अन्य रोजमर्रा के सामान बरामद किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news