राजनांदगांव

कलेक्टर ने कलेक्टोरेट गार्डन में झाडू लगाकर की सफाई
17-Dec-2023 3:21 PM
कलेक्टर ने कलेक्टोरेट गार्डन  में झाडू लगाकर की सफाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मेरा दफ्तर मेरा घर अभियान के तहत कार्यालय और कलेक्टोरेट परिसर के गार्डन की साफ-सफाई की। जिले में सभी शासकीय कार्यालय की सफाई के लिए कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में मेरा दफ्तर-मेरा घर अभियान अंतर्गत कार्यालयों में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की गई। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट आने वाले जनसामान्य को स्वच्छ एवं सुविधाजनक माहौल देने कार्यालय एवं कलेक्टोरेट परिसर के गार्डन की साफ-सफाई की। 

कलेक्टर के आव्हान पर शनिवार को कलेक्टोरेट में सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यालय में फाइल व्यवस्थित कर कलेक्टोरेट परिसर के गार्डन की साफ-सफाई की। कलेक्टर सिंह के साथ अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप तोमर सिंह, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, उप संचालक कृषि नागेश्वर लाल पाण्डेय, ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित राजस्व विभाग, जनसंपर्क विभाग, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट गार्डन में साफ-सफाई की।

इन कार्यालयों में हुई सफाई
कलेक्टोरेट सहित जिला पंचायत, नगर निगम, कृषि विभाग, जनसंपर्क विभाग, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग, शिक्षा विभाग, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सडक़ योजना, परिवहन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, आदिवासी विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,  जिला रोजगार एवं स्वरोजगार कार्यालय, कौशल विकास, नगर एवं ग्राम निवेश, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, मत्स्य विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, समस्त एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news