बीजापुर

सागौन से बनी दीवान सहित पिकअप जब्त
24-Dec-2023 9:05 PM
सागौन से बनी दीवान सहित पिकअप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम/बीजापुर, 24 दिसंबर।
भोपालपटनम वन अमले ने बार्डर पार कर तेलंगाना जा रही एक पिकअप वाहन को सागौन के बने दीवान सहित पकडऩे में कामयाबी हासिल की है।

रविवार की सुबह फारेस्ट जांच नाका में बार्डर पार करते हुए तेलंगाना की पिकअप वाहन क्रमांक टीएस 28 टी 5039 को वन अमले ने सागौन लकड़ी से बनी दीवान सहित पकड़ा। 

बताया गया है कि वन अमले को सूचना मिली थी कि तेलंगाना के तस्कर सागौन की तस्करी करने वाले हैं। अमले ने भोपालपटनम जांच नाका में उक्त वाहन को रोककर जांच की गई। वन अमले ने पिकअप का डाला खोलकर देखा तो उसमें सागौन से निर्मित एक नग दीवान रखी हुई थी। जिसे वह अमले ने पकडक़र डिपो लाया। 

भोपालपटनम के वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद तिवारी ने बताया कि रविवार की सुबह 8.30 बजे तारलागुड़ा जांच नाका में वन कर्मियों ने तेलंगाना की पिकअप वाहन से 16 नग सागौन से बनी 1 दीवान पकड़ी है।  

रेंजर तिवारी के मुताबिक पकड़े गया सागौन 0.172 घनमीटर है। जिसकी कीमत 30 हजार रुपये हैं। रेंजर विनोद ने बताया कि तेलांगना के मंगुर निवासी वाहन चालक मधु, पिकअप वाहन व एक मोबाईल को जब्त किया गया। वन अधिनियम के तहत वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। 

बताया गया है कि सागौन की दिवान को तेलंगाना के मंगुर ले जाया जा रहा था। एसडीओ नीतीश रावटे व रेंजर विनोद तिवारी के मार्गदर्शन में उक्त कार्रवाई वन अमले ने की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news