बीजापुर

चेतन की बेवफा चाय की दुकान पर युवाओं का डेरा
01-Jan-2024 8:11 PM
चेतन की बेवफा चाय की दुकान पर युवाओं का डेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 1 जनवरी।
  गोल्लागुडा गांव के करीब बेवफा चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लेने युवाओं का डेरा जमा हुआ रहता है। 

अक्सर चाय की दुकान के नाम के सामने यह फैशन देखा होगा कि अपनी डिग्री से जुड़ी एमबीए चाय वाला, बीटेक चाय वाली जैसे कई नाम आपने शहरों में देखे होंगे, इसी तरह गांव का एक नवजवान अपनी चाय की दुकान का नाम बेवफा चाय वाला रखकर युवाओं को आकर्षित कर रहा है और यह चाय की चुस्की लेने युवा बड़ी संख्या में जमावड़ा रहता है। सामने लगे बोर्ड में शायरी भी लिखी है। 

तीस साल के चेतन कोटरंगी अपने बारे में बताते  हैं कि वे छोटे से गरीब परिवार से आते हैं, उनके घर में माँ, पत्नी, और दो बच्चे हैं। उनके पिता का निधन उनकी छोटी सी उम्र में हो गया था। पिता के निधन के बाद माँ कपर पूरे परिवार को पालने का जिम्मा था। चेतन बताते हंै कि चाय की दुकान की शुरुआत उधार मांगकर की है। 

हालात ऐसे थे कि घर चलाने इनके पास कोई काम नहीं था और उनके ऊपर ही परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी। उन्होंने अपनी बड़ी बहनों से 50 हजार रुपये उधार में लिए और हाइवे में छोटा सा ठेला लगाकर चाय की दुकान खोल दी। अब यह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर लेते हैं। इनके यह रोजाना करीब 300 चाय की बिक्री होती है।

चेतन ने बताया कि वे पहले फारेस्ट विभाग में मजदूरी करते थे, लेकिन पैसे बहुत लेट मिलते थे। जिसकी वजह से उन्हें घर चलाने में बहुत परेशानी होती थी। एक दिन वे ऐसे ही घर पर चर्चा करते हुए यह आयडिया आया कि क्यों न चाय की दुकान खोला जाए,  इस काम में उनके साथ उनकी पत्नी भी दुकान चलाने में सहयोग करती है। चाय के साथ यहां बिस्किट, नमकीन, आदि सामान मिलता है। उनके हाथ का जादू ऐसा है कि युवा बड़े ही शौक से चाय पीने आते हंै। दुकान का नाम रखने के पीछे भी छोटी सी उनकी प्रेम कहानी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news