कोण्डागांव

सेवानिवृत्त होकर लौटे फौजी का जोरदार स्वागत
04-Jan-2024 9:22 PM
सेवानिवृत्त होकर लौटे फौजी का जोरदार स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 जनवरी।
भारतीय थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर से 19 वर्ष देश की सेवा करने के पश्चात सेवानिवृत्त होकर नायक हीरा सिंह कोर्राम के दहीकोंगा पहुंचने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्यों,  परिवार, मित्र और भाखरा गाँव के निवासियों ने गर्मजोशी के साथ  स्वागत किया।                           

रिटायर्ड फौजी के दहीकोंगा चौक पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ उनके परिवारजन, संगठन के सदस्यों, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहीकोंगा के समस्त शिक्षक गण एवं स्कूली बच्चों के द्वारा तिलक आरती उतारकर और पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय जवान जय किसान के नारों से पूरा दहीकोंगा चौक गूंज उठा। इसके बाद बस्तर की संस्कृति मांदरी नाच और देशभक्ति गीतों के साथ डीजे की धुन पर दहीकोंगा से जुलूस उनके निवास स्थान भाखरा गाँव तक पहुंचा।

इस दौरान विभिन्न समाज के लोगों और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहीकोंगा के स्कूली बच्चों ने अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया । 

नायक हीरा सिंह कोर्राम ने कहा कि 19 वर्ष देश की सेवा करके जो सुख और आनंद की अनुभूति मिली है, वह कहीं और नहीं मिल सकती। मैं अपने जिलों के नौजवानों से आह्वान करता हूं कि सेना में भर्ती के लिए आगे आएं और देश की सेवा करें।

 रिटायर्ड फौजी ने बताया कि भारतीय थल सेना में 20 दिसम्बर 2004 को उनका चयन हुआ था, उसके बाद उनकी ट्रेनिंग लखनऊ में हुई, ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग कुपवाड़ा में हुई।  इसके बाद अमृतसर, असम, मुंबई, श्रीनगर में उन्होंने अपनी सेवा प्रदान की और 31 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश से सेवानिवृत्त हुआ।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव, जनप्रतिनिधियों और  भाखरा ग्रामवासियों ने जो आज मुझे मान सम्मान दिया है, इसके लिये मैं सदा आभारी रहूंगा  और मैं भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव से जुडक़र समाज सेवा में अपना योगदान दूंगा।
 
इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, सेवारत सैनिक- घिनाराम नेताम, रविंद्र नेताम, अनिल यादव, लछीनदर, भारत कोर्राम, रामेश्वर, शीलूराम, मनीराम नेताम, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया, सरपंच प्रेमसिह नेताम,जनपद सदस्य गुड्डन पोयाम, अय्यब हुसैन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहीकोंगा के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चे, भाखरा गांव के ग्रामवासी और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news