कोण्डागांव

माकड़ी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
06-Jan-2024 9:00 PM
माकड़ी पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

  विधायक उसेण्डी के हाथों लाभार्थियों को मिली सामग्री  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 6 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को विकासखण्ड मुख्यालय माकड़ी पहुंची। यहां विधायक  लता उसेण्डी भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुईं। ग्रामीणों ने इस अवसर पर विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया। 

इस अवसर पर सुश्री उसेण्डी ने कहा कि केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। विकसित भारत संकल्प यात्रा देश का सबसे बड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व में अग्रणी बनने तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। 

प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ा है। भारत को विकसित बनाने की कल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। उस मार्ग पर वे चल पड़े हैं हम सब उनके साथ है। घर पर शौचालय, हर घर नल से जल पहुंचाकर वे गरीबों की सेवा कर रहे हैं। उनके द्वारा गरीबों के कल्याण हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।

इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा 12 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 32 लोगों को प्रशस्ति पत्र, 5 हितग्राहियों को उज्जवला योजनांतर्गत एलपीजी कनेक्शन से लाभान्वित किया गया, इसके साथ ही 26 हितग्राहियों का विभिन्न योजना के तहत आधार सीडिंग का कार्य किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news