कोण्डागांव

जेसीआई कोंडागांव स्टार का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह
07-Jan-2024 9:47 PM
जेसीआई कोंडागांव स्टार का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह

कोंडागांव, 7 जनवरी। जेसीआई कोंडागांव स्टार द्वारा कल आहूजा पैलेस में सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुवात डॉ. शिल्पा देवांगन अध्यक्ष 2023 की बारात निकाल कर की गई। बारात में  शामिल स्टार परिवार के सभी सदस्य नाचते गाते समारोह स्थल पर पहुंचे। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भूपेश तिवारी, ओडिशा के अंगुल सिटी से पधारे जोन प्रेसिडेंट जेसी सीनेटर अमन शुक्ला, अध्यक्ष व शपथ अधिकारी, बतौर की नोट स्पीकर जेसी करण गुप्ता जोन वाइस प्रेसिडेंट द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात की गई। 

सभी मंचासिन अतिथियों के पुष्प गुच्छ से स्वागत उपरांत कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आर के जैन, मधु तिवारी,  शिवलाल शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश का भी स्वागत किया गया। ततपश्चात निमिषा बैनर्जी द्वारा मनमोहक स्वागत डांस की प्रस्तुति दी गई। डॉ. शिल्पा देवांगन द्वारा प्रेसिडेंट रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2023 में किए गए समस्त कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई एवम समस्त जेसीआई सदस्यों को सक्रिय रूप से कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया गया। 

जेसी राखी बैनर्जी, जेसी संयम गोलछा, जेसी हर्षा गोलछा,कुंदन साहू को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। तत्पश्चात डॉ. देवांगन द्वारा वर्ष 2024 हेतु चयनित डॉ नीता मिश्रा को अध्यक्ष पद की  शपथ दिलाई गई एवं ग्रेवल पहनाया गया। डॉ. मिश्रा द्वारा 2024 के लिए गठित स्थानीय कार्यकारणी के सदस्यों को शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात जेसीआई कोंडागांव स्टार के 12 नए सदस्यों को जोन प्रेसिडेंट जेसी अमन शुक्ला द्वारा शपथ दिलाई गई। 

वाइस प्रेसिडेंट करण गुप्ता ने बताया कि जेसीआई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन है और हम जोन 9 अंतर्गत समाज के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रहे है, जोन प्रेसिडेंट जेसी अमन शुक्ला जी ने बताया कि जेसीआई इंडिया द्वारा 2024 का थीम ‘लेट्स मेक ए डिफरेंस’ दिया गया अत: जेसीआई कोंडागांव स्टार  द्वारा कुछ ऐसा कार्य किया जाए जिससे आप दूसरों के लिए मिशाल बन सके। कभी नक्सली गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध बस्तर जैसे दूरस्थ अंचल में आज विकास के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है जिसमे हम सबको मिलकर खुद के विकास के साथ साथ अपने जिले, राज्य एवम देश के लिए कार्य करना है चूंकि परिवर्तन की शुरुवात स्वयं से होती है। 

राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश तिवारी ने बताया कि भारत आज भी गांवों का देश है जहां बदलाव की जरूरत गांवों में है उन्होंने जेसीआई कोंडागांव स्टार के सभी सदस्यों को ग्रामों में कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवम जेसीआई को उनके कार्यों में पूर्ण सहयोग  प्रदान करने का आश्वाशन देते हुए समस्त टीम को बधाई एवम शुभकामनाएं दी गई। 

जेसीआई कोंडागांव स्टार की अध्यक्ष 2024 डॉ. नीता मिश्रा के नेतृत्व में गठित नए कार्यकारिणी में सेक्रेटरी  संयम गोलछा, ज्वाइंट सेक्रेटरी  सनी गिल,  6 डायरेक्टर हर्षा गोलछा,  जय संचेती,  संजीव शर्मा, मोनिका सुराना, लीना नेताम, सुरभि बाफना, 5 वाइस प्रेसिडेंट क्रमश:  कुंदन साहू,  नैनी जैन, पूनम पाणिग्रही, सारिका देवांगन, प्रीति यादव,  सचिन मिश्रा, ग्रोथ ऑफिसर के रूप में भूमि जैन, ब्लड डोनेशन ऑफिसर कौशल नेताम, ग्रीटर राखी बनर्जी, नैना संचेती, श्रीमती काकोली शामिल हंै। 

इसके अतिरिक्त नए सदस्यों में सिमरन आहूजा, यश जयसवाल, पूजा जायसवाल, सेजल अवस्थी,  निशा गोलछा, हिमांशु सोलंकी, हर्ष दीवान,  खितेंद्र बिशेन, पुष्पराज चौहान,सहित जेसीआई कोंडागांव स्टार परिवार के समस्त सदस्य शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news