नारायणपुर

हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
07-Jan-2024 10:01 PM
हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नारायणपुर /जगदलपुर, 7 जनवरी।
कोमल मांझी की हत्या की घटना में शामिल नक्सली को डीआरजी एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादी भटबेड़ा क्षेत्र का मिलिशिया डिप्टी कमांडर है। मामला थाना छोटेडोंगर क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार पूर्व में कोमल मांझी की हत्या की  घटना में शामिल एक नक्सली शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोडिय़ाम को ग्राम मकसोली क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर थाना छोटेडोंगर से जिला बल एवं डीआरजी की टीम को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। 

टीम के द्वारा ग्राम मकसोली में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोडियाम निवासी मकसोली का होना एवं अपने आप को नेलनार एरिया कमेटी के अंतर्गत ग्राम भटबेड़ा मिलिशिया का  डिप्टी कमाण्डर होना बताया, जिससे पूछताछ करने पर उसने 9 दिसंबर  को अपने साथी माओवादियों के साथ मिलकर तारभाठापारा निवासी कोमल  मांझी की हत्या की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया है। 

उक्त घटना पर थाना छोटेडोंगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त मामले में आरोपी शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोडियाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि मामले में 23 दिसंबर को तारभाठा पारा निवासी जगदेव कडिय़ाम को अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news