कोण्डागांव

कीटनाशी मच्छरदानी वितरण
08-Jan-2024 9:10 PM
कीटनाशी मच्छरदानी वितरण

कोंडागांव, 8 जनवरी। आज कोंडागांव विकासखंड के अंतर्गत उप स्वास्थ केंद्र पलारी और डोगरीगुड़ा  में मेडिकेटेट कीटनाशी मच्छरदानी वितरण का शुभारंभ जनप्रतिनिधि सरपंच  पलारी अंबिका मंडावी एवं पंच चमरू नेताम  और लता बघेल के द्वारा हितग्राहियों को वितरण किया गया।

इस दौरान  मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल  अधिकारी डॉ. दिव्या तिवारी ने समुदाय को बताया कि मलेरिया रोग एक संक्रमित मलेरिया मच्छर के काटने से  होता है इसके एक सप्ताह या दस दिन के बाद सिर में दर्द बुखार जोड़ो में दर्द उल्टी  एवम कप कपासी की तकलीफ होती है ऐसे  कोई  मरीज को शिकायत होने पर तुंरत संबंधित पारे  की मितानिन से  खून  की जांच  अवश्य कराए  और यदि धनात्मक परिमाण होने पर नियमित तीन दिन के दवा का सेवन जरूर करे तभी आप मलेरिया जैसे जान लेवा रोग से मुक्त हो सकते हैं। इसी के कार्यक्रम के अंतर्गत मच्छरदानी का वितरण किया जा   रहा है।

मलेरिया टेक्निकल सुपर वाइजर  हीना सेठिया ने बताया कि ब्लॉक कोंडागांव के अंतर्गत जहा ज्यादा मलेरिया के मरीज  की मलेरिया गुणांक दर ज्यादा है वहा के उप स्वास्थ केंद्र के अंतर्गत आश्रित ग्राम पारे को चयनित कर  मच्छरदानी की साइज वार वितरण करने की कार्य  योजना  बनाई गई है जिसमे सेक्टर  मर्दापाल बुनागाव बयानार  चिपावंड सोनाबाल दहिकोंगा  कनेरा  उप स्वास्थ केंद्र के ग्राम शामिल है जिसे वितरण कार्य अनुसार 7 से 18 जनवरी तक का मच्छरदानी वितरण कार्य किया जाना है।

इस संबंध में संबंधित केंद्र के स्वास्थ  सुपर वाइजर स्वास्थ  कर्मचारी  साथ  साथ मितानिन  को परिवार के संख्या अनुसार मच्छरदानी की साइज अनुसार वितरण करने के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही इस रोग से बचाव हेतु  अपने घरों के आसपास साफ सफाई एवम टूटे फूटे बर्तन टायर कूलर  में पानी जमा होने पर उसे निकासी कर हटाने  के साथ उपस्थित समुदाय से अपील की गई की आपके ग्राम पारे में  मलेरिया कीटनाशी छिडक़ाव दल आने पर घरों के सभी कमरों में कीटनाशी दवा का स्प्रे करने की समझाइश दी गई। कई परिवार ऐसा करने से मना करते हैं। 

जन समुदाय को बताया गया कि छिडक़व टीम आने पर उसका सहयोग कर अपने घरों के सभी कमरे को अवश्य स्प्रे कराए  की बात कही गई। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news