कोण्डागांव

स्कूली बच्चों से भरी ऑटो मवेशियों से टकराई, तीन बच्चे घायल
08-Jan-2024 9:24 PM
 स्कूली बच्चों से भरी ऑटो मवेशियों  से टकराई, तीन बच्चे घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी, 8 जनवरी।
केशकाल अनुविभाग के बाँसकोट चौकी अंतर्गत स्कूली बच्चों से भरी ऑटो ने गाय-भैंस को ठोकर मार दी। इस हादसे में दर्जन भर बच्चों को मामूली चोटें आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाँसकोट में बच्चों का उपचार करवाया गया है। बाँसकोट पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ  अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। 

ग्राम बांसकोट में ऑटो क्रमांक ओडी 24 ई 5547 में स्वामी आत्मानंद स्कूल के 18 बच्चों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। लगभग 15 किलोमीटर का सफर करके आत्मानंद स्कूल बांसकोट ले जा रहे थे। इसी बीच ग्राम बांसकोट में एक मोड़ पर सुबह लगभग 8 बजे ऑटो ने गाय भैंस को टक्कर मारी। हादसे में ऑटो में सवार बच्चों को मामूली चोटें आई। उनका प्राथमिक उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भैंस के एक बछड़े की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, कुछ अन्य गाय बैलों को भी चोटें आई हैं। राहत की बात यह कि बच्चों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के प्राचार्य अमरसिंह नेताम ने बताया कि बच्चों के स्कूल आने जाने के लिए उक्त ऑटो की व्यवस्था पालकों के द्वारा की गई थी। हमने पहले भी पालकों को समझाइश दी थी कि सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों का ऑटो में आना उचित नहीं है। फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। 

एसडीएम ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने दिए आदेश
इस संबंध में केशकाल एसडीएम अनिकेत साहू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मैंने तत्काल बड़ेराजपुर तहसीलदार और बांसकोट चौकी प्रभारी से फ़ोन के माध्यम से जानकारी ली। साथ ही घटना की जाँच कर ऑटो चालक पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं।

ऑटो चालक पर एफआईआर 
वहीं बाँसकोट चौकी प्रभारी विनोद नेताम का कहना है कि मामले में ऑटो चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दुर्घनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news