राजनांदगांव

शिविर से लाभान्वित हो रहे अनेक, 8 पंचायतों में शिविर का आयोजन
10-Jan-2024 3:53 PM
शिविर से लाभान्वित हो रहे अनेक, 8 पंचायतों में शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
  विकसित भारत संकल्प यात्रा साबित हो रहा, इरादे नेक, लाभान्वित हो रहे अनेक। मंगलवार को जिले के 8 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीण स्तर पर यात्रा का आयोजन होने से बड़ी संख्या में ग्रामीणजन लाभान्वित हो रहे हैं। इससे ग्रामीणजनों की तकदीर बदलने में मदद मिल रही है। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारीगण उपस्थित होकर नागरिकगणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित कर रहे हैं। इससे अनेक हितग्राहियों को राहत मिल रहा है। 

शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण, आधार अपडेशन, हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी गई। विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित  हितग्राहियों ने मेरी जुबानी मेरी कहानी के माध्यम से योजना से मिले लाभ और उनके जीवन में आये परिवर्तन के संबंध में अपनी बात रखी। एलसीडी प्रोजेक्टर वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीति, योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदर्शित किया गया। माटी कहे पुकार के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से धरती की सुरक्षा करने और जैविक खेती को बढ़ावा देने की प्रस्तुति दी।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अनेक ऐसे हितग्राही जो योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे हैं, उनके लिए सार्थक साबित हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर एक मिसाल बना है, जो हितग्राहियों के लिए योजनाओं का लाभ लेने के लिए मददगार साबित हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शिविर में अधिकारियों ने हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news