कोण्डागांव

खंडाम में विकसित संकल्प यात्रा शिविर
11-Jan-2024 8:51 PM
खंडाम में विकसित संकल्प यात्रा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 11 जनवरी। 
कोंडागांव जिला मुख्यालय से 17 किलो मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खंडाम में केंद्र सरकार की योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया,  जिसमें डिजिटल कैमरा के साथ सुसज्जित वाहन  के प्रवेश करते ही स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा ग्रामीण परंपरा के अनुरूप मेले में जैसे ग्रामीण देवी देवताओं का आह्वान कर फुल  धुप चावल और देव लाठ को सुंदर रंग बिरंगे कपड़े से तैयार कर प्रदर्शित किया जाता है, जिससे गांव में  खुशहाली एवम सभी प्रकार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है, ठीक उसी तरह बहुत सुंदर ढंग से डिजिटल वाहन का स्वागत बच्चों व ग्रामीणों  एवं अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा किया गया।

इस संकल्प यात्रा में जनप्रतिनिधियों के स्वागत के पश्यात विकसित संकल्प यात्रा  में प्रमुख विषय धरती कहे पुकार और मेरी  कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से जागरूकता का संदेश बच्चो के द्वारा नृत्य एवम स्थानीय हल्बी बोली के नाट्य कर दिया गया इस विकसित भारत संकल्प यात्रा  के प्रधान मंत्री जी के संकल्प की शपथ दिलाई गई, साथ ही विकसित संकल्प यात्रा का उद्देश्य जिसमे  2047 तक  भारत देश को विकसित देश की  श्रेणी  में शामिल करने के उद्देश्य से किए जाने की जानकारी दी गई।

शिविर में बताया गया प्रत्येक योजना जो शासन  स्तर से  चलाई जाती है, उसका लाभ गांवों के अंतिम  परिवार के व्यक्ति तक मिले सभी को मिले  उन सभी जनकल्याण कारी योजना का गांव के प्रत्येक व्यक्ति और परिवार को मिले और जो इसके लाभ से वंचित है तो उसे इस शिविर के माध्यम से लाभ लेने के लिए अपना आवेदन पंजीयन काउंटर में सभी आवश्यक दस्तावेज देकर जमा करने की अपील की गई साथ ही इस शिविर में शासन के समस्त विभागों की स्टाल लगाई गई थी साथ स्टालो में अपनी अपनी योजनाओं को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित भी  किया गया था।

इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में स्वास्थ विभाग की स्टाल में पर आयुष्मान कार्ड बनाया गया, साथ ही सिकल सेल एनीमिया एवं बी पी शुगर की जांच कर स्वास्थ सेवा दी गई।

साथ ही बताया गया कि परिवार में स्वास्थ लाभ हेतु  आयुष्मान कार्ड से  बीपीएल के परिवार को 5 लाख एवं एपीएल के हितग्राही को 50 हजार तक की स्वास्थ लाभ दिए जाने की जानकारी दी गई, साथ ही स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य कर सेवा देने के लिए मितानिन आसमति सोरी को सम्मानित किया गया।
 
इस संकल्प यात्रा शिविर में जनप्रतिनिधि सरपंच  बृजबती सोरी वरिष्ठ नागरिक बंगा राम सोरी  विद्यालय के प्रधान अध्यापक गौतम साहू  भूतेश्वर साहू कमलेश कुमार सिन्हा दशरथ नाथ नेताम अंबिका मरकाम स्वास्थ विभाग से रूखमणी उपाध्याय लता बघेल बिंदिया पटेल दीपिका नेताम रोमा  मंडावी सन्मति सोरी प्रफुल देवांगन बिंदेलता ठाकुर संजय नायडू मानोबाई  सोरी जनादई सोरी एवम अन्य विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news