कोण्डागांव

अंगना मा शिक्षा का प्रथम चरण प्रशिक्षण
11-Jan-2024 8:54 PM
अंगना मा शिक्षा का प्रथम चरण प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोण्डागांव, 11 जनवरी।
जिला मुख्यालय कोंडागांव के बीआरसी भवन कोंडागांव में बुधवार को  ‘अंगना मा शिक्षा ’ के प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ, जिसमें माताओं एवं बच्चों के बीच किए जाने वाले विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की प्रदर्शन कर जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक संकुल से संकुल समन्वयक एवं एक-एक महिला शिक्षकों ने भाग लिया।

 इस मौके पर विशेष कर नवपदस्थ शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक गतिविधियों में भागीदारी दी। इस संबंध में जिला मीडिया प्रभारी शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि जनवरी,फरवरी मार्च के अंतिम सप्ताह में भाषाई एवं गणितिय गतिविधि कराया जाएगा। प्रत्येक माह में दो विषय पर गणित एवं भाषा के कौशल विकास हेतु पहली, दूसरी कक्षा के बच्चों एवं उनके माताओं के बीच सहज गतिविधि सम्पन्न कराया जाएगा एवं आगामी 25 अप्रैल को पढ़ाई तिहार आयोजित होगा । छत्तीसगढ़ के महिला शिक्षिकाओं द्वारा विकसित इस कार्यक्रम की प्रशंसा पूरे देश में हो चुकी है। 

यह प्रशिक्षण डीआरजी शिक्षक प्रशिक्षक दीपमाला वैष्णव एवं प्रियंका पटेल के द्वारा सम्पन्न कराया गया। इस प्रशिक्षण में  खण्ड स्रोत समन्वयक रामलाल नेताम, एपीसी रुपसिंह सलाम,एफएलएन जिला प्रभारी टोपेश्वर साहू ने प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक प्राप्त कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सभी को प्राथमिक शिक्षा के दौरान स्थानीय भाषा के प्रयोग पर विशेष ध्यान देने की बात कही। 

विकास खण्ड के विभिन्न संकुल केंद्र से एक-एक महिला शिक्षिकाएं एवं संकुल समन्वयक गण  इस प्रशिक्षण में उपस्थित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news