कवर्धा

हत्या आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
25-Jan-2024 8:16 PM
हत्या आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 25 जनवरी। कवर्धा के लालपुर में 21 जनवरी को हुई चरवाहे की हत्या के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी के घर में एसपी की मौजूदगी में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है।

जानकारी के अनुसार लालपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी अयाज खान जोकि कबीरधाम जिले के वार्ड नंबर 18 बीच पारा में रहता है, उसके घर में किए गए अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा दुकान तोडऩे की कार्रवाई की गई। घटनास्थल पर जिले के पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में राजस्व विभाग का हमला भी था।

 गौरतलब है कि 21 जनवरी को कवर्धा के लालपुर खार में चरवाहा साधराम  यादव की हत्या की गई थी जिनमें 6 लोगों को आरोपी बनाया गया था आरोपी अयाज खान व 5 आरोपी जिनमें एक नाबालिग भी शामिल था। प्रशासन के द्वारा तत्काल हत्या द्वारा  सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई थी। लेकिन मामले पर यादव समाज द्वारा कल 24 जनवरी को धरना प्रदर्शन किया गया।

जयस्तंभ चौक में सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के बड़े बच्चे बुजुर्ग महिला सभी प्रशासन से हत्यारों को फांसी देने की मांग व बुलडोजर की कार्रवाई की मांग की गई थी। इस मामले में कवर्धा के क्षेत्रीय विधायक एवं डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा 21 जनवरी को हत्या के बाद 22 फरवरी को परिजनों से मिलकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इस पर प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 जनवरी को मुख्य आरोपी अयाज खान के घर के सामने बने अवैध निर्माण को तोड़ा। इससे पहले भी जिले में पोंडी पंचायत में  मुस्लिम समाज के मुक्तिधाम के अहाता को प्रशासन द्वारा बुलडोजर लगाकर तोडऩे की कार्रवाई की गई थी।

इस तरह जिला प्रशासन द्वारा नई सरकार की गठन के बाद लगातार एक-दो दिनों में बुलडोजर की कार्रवाई की गई है, जिनमें एक ग्राम पंचायत व दूसरे नगर पालिका क्षेत्र की है। बुलडोजर कार्रवाई पर एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा आरोपी अयाज खान  दंगा और झंडा कांड के मामले में भी आरोपी है। प्रशासन की ओर से उनके अवैध कब्जे पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि जो लोग संगीन अपराध में लिप्त रहेंगे उनके अवैध कंस्ट्रक्शन पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news