कवर्धा

कवर्धा के जंगल में मुठभेड़, नक्सल सामान बरामद
07-Feb-2024 5:00 PM
कवर्धा के जंगल में मुठभेड़, नक्सल सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 फरवरी।
मंगलवार दोपहर कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर के ग्राम पंचायत बहना खोदरा पंचायत के माराडबरा जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मारा डबरा के जंगल में कवर्धा पुलिस के जवान व नक्सलियों के बीच दोनों छोर से 20 मिनट तक गोलीबारी हुई।

कवर्धा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के सीमा चिल्फी थाना एरिया के ग्राम मारा डबरा में नक्सलियों के होने की व बैठक करने की सूचना गुप्त सूत्रों से प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल जंगलों की ओर दलबल के साथ रवाना हुए।

इस दौरान बोड़ला एरिया कमेटी के नक्सलियों ने हथियार लूटने के उद्देश्य से एंबुश लगाकर पुलिस पर फायरिंग की। जिस पर कबीरधाम पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लगभग 20 मिनट तक लगातार फायरिंग की। इसके बाद पुलिस के हमले से बौखलाये नक्सली जंगलों की ओर भाग निकले।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना के ग्राम मारा डबरा जो कि बालाघाट जिले की सीमा से लगा हुआ है, इस एरिया में ग्राम शीतल पानी के आसपास पुलिस और नक्सली में पहले भी मुठभेड़ हो चुकी है और लगातार नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिलती रही है।

दैनिक उपयोग के सामान बरामद
ग्राम मारा डबरा के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। जहां पर उन्हें दैनिक उपयोग के बहुत सारे सामान मिले। जिसमें प्रमुख रूप से खाद्य सामग्री के अलावा पेंसिल बैटरी, चाकू, गुलेल, स्केच पेन, टॉर्च, नक्सली साहित्य के साथ कपड़े भी बरामद किए गए। घटनास्थल स्थल में नक्सलियों द्वारा हमले किए गए एके-47 राइफल के खोखे प्राप्त हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news