कवर्धा

पैतृक संपत्ति बंटवारा विवाद, छोटे भाई की हत्या, बंदी
10-Feb-2024 7:20 PM
पैतृक संपत्ति बंटवारा विवाद, छोटे भाई की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 10 फरवरी। पैतृक संपत्ति बंटवारा के मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। हत्या के महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को थाना तारेगाँव जंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार कबीरधाम जिला के थाना तारेगाँव जंगल पुलिस को 7 फरवरी को सूचना मिली  कि ग्राम गाड़ाघाट थाना-तरेगाँव जंगल, कबीरधाम  में दो भाइयों के आपसी मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी।

 उक्त घटना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तरेगाँव जंगल उप.निरीक्षक चिंताराम देशमुख द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

प्रत्यक्षदर्शी एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मत्तेसिंह बैगा ग्राम बोक्करखार में रहता है,  जो 6 फरवरी को अपने छोटे भाई नन्हे सिंह बैगा के घर आया था। रात्रि में ये दोनों भाई अपनी माता हिरवती बाई, और भाभी के साथ खाना खाने बैठे थे।

 इसी दौरान मत्तेसिंह बैगा अपने छोटे भाई नन्हे सिंह को बोलने लगा कि तुम मेरे पिता के सम्पत्ति को अकेले खा रहे हो, मुझे बंटवारा नहीं दे रहे हो, कहते हुये गाली-गलौज कर हाथ-मुक्का से मारपीट कर नन्हेसिंह बैगा को जमीन में पटक कर उसके सीना में बैठकर गले को दबाकर हत्या कर दी। दोनों भाइयों के बीच पूर्व में भी 3-4 बार जमीन बंटवारा की बात को लेकर काफी विवाद हो चुका था।

 आरोपी  मत्तेसिंह बैगा (40 वर्ष) बोक्करखार थाना चिल्फी से विधिवत पूछताछ करने पर आरोपी मत्तेसिंह बैगा द्वारा अपने भाई की हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news