कवर्धा

बाइक चोरी के शक पर हत्या, 14 बंदी, जंगल में मिले कंकाल की गुत्थी सुलझी
17-Mar-2024 7:08 PM
बाइक चोरी के शक पर हत्या, 14 बंदी, जंगल में मिले कंकाल की गुत्थी सुलझी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 17 मार्च। पुलिस टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। घटमुड़ा जंगल में मिले मानव कंकाल की शिनाख्त करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया।  आरोपियों ने मोटरसायकल चोरी करने के शंका पर लाठी डण्डे से मारपीट कर हत्या कर शव को घटमुड़ा जंगल की झाडिय़ों में छिपा दिये थे।

पुलिस के अनुसार थाना तरेगांव जंगल में 22 नवंबर 23 को पांचोबाई बांटीपयरा ने थाना आकर अपने बेटे भंवरसिंह उर्फ जोगी यादव के गुम होने की सूचना दी तथा बताया कि ग्राम लारी में अंजोरी धुर्वे, जयसिंह, देवी धुर्वे एवं अन्य लोगों ने भंवरसिंह के साथ मारपीट किये हैं, जिससे वह डरकर कहीं चला गया है। थाना में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी।

23 नवंबर को ग्राम घटमुडा के जंगल में कटीली झाडिय़ों के बीच नरकंकाल देखे जाने की सूचना मिली तथा कंकाल के पास ही थाने के गुम इंसान भंवरसिंह के पहने हुये कपड़े के टुकड़े एवं चप्पल मिला, जिसकी पहचान परिजनों से करा कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

 मर्ग जांच दौरान कंकाल का पंचनामा कर हड्डियों को मेकाहारा रायपुर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में जंगल में मिले कंकाल को नर कंकाल उम्र करीब 26-30 वर्ष का ज्ञात होने पर कंकाल एवं गुम इंसान भंवरसिंह यादव के परिजनों का डीएनए परीक्षण कराया गया जो समान डीएनए होना पाये जाने पर थाना में धारा 302,201,120 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं डीएनए परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि मृतक भंवरसिंह उर्फ जोगी को मोटरसायकल चोरी करने के शंका पर 10 अक्टूबर 2023 को आरोपी अंजोरी धुर्वे, प्रेम सिंग धुर्वे बोल्दाखुर्द, शिवकुमार परते छुई, अनिल मेरावी चेन्दरादादर, देवीचंद धुर्वे राली, जयसिंग धुर्वे  राली, रतन सिंह धुर्वे गुडली, सोनसिंह यादव राली, तिजउ पंद्राम राली, विजउराम राली, घुरूवा यादव बांटीपयरा, सुसेन्द्र मरकाम  राली, लालसिंह धुर्वे राली, श्री राम धुर्वे राली द्वारा हाथ मुक्का लाठी उण्डा से मारपीट कर हत्या कर दी तथा उसके शव को घटमुडा जंगल में लेजाकर झाड़ी में छिपा दिये।

प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा को जब्त कर उक्त आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news