कवर्धा

जिला स्तर पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी
09-Feb-2024 4:05 PM
जिला स्तर पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 फरवरी।
पशुधन विकास विभाग जिला कबीरधाम के तत्वावधान में सुशीला भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम के मुख्य आतिथ्य एवं इंद्राणी दिनेश चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्षता में ग्राम झलमला विकासखंड कवर्धा में एक दिवसीय जिला स्तरीय पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर गौ माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजन अर्चना कर पशुमेला सह पशु प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम झलमला, घोरेवारा, घिरघोसा, गोपाल भवना सहित अनेक गांवों से विभिन्न पशुधन प्रदर्शनी में लिए लाए गए थे। समस्त पशुओं का समिति के द्वारा पंजीयन कर निरीक्षण उपरांत दुधारू गाय, उन्नत भैंस, उन्नत वत्स, बकरा-बकरी, बैल जोड़ी, और मुर्गा–मुर्गी इत्यादि वर्गों में अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

पशुओं में सुपोषण को बढ़ावा देने के लिए पैरा का यूरिया उपचार अजोला नेपियर घास तथा बरसीम घास का जीवंत प्रदर्शन किया गया। डॉ. एस. के. मिश्रा, उपसंचालक पशुधन विकास विभाग के द्वारा विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण हितग्राही मूलक योजनाओं तथा विभाग की प्रगति के संबंध में सभी को जानकारी दी गई। 

अतिथियों के द्वारा पशुधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए आजीविका के लिए उन्नत पशुपालन अपनाने तथा विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु जन सामान्य को प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान चरवाहों को पशुपालन में उनके योगदान, प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता को उत्कृष्ट कार्य तथा हनुमंत सेवा समिति, कवर्धा को दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की अनवरत सेवा के लिए सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में सुशीला भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम इंद्राणी चंद्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा राम कुमार भट्ट सदस्य जिला पंचायत ठाकुर पीयूष सिंह सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत कवर्धा दिनेश चंद्रवंशी सांसद प्रतिनिधि मनीराम नारंगे सरपंच ग्राम पंचायत झलमला सरपंच ग्राम पंचायत डेहरी बी.एस.चंद्रवंशी उपस्थित रहे। डॉ. एस.के.मिश्रा उपसंचालक पशुधन विकास विभाग के निर्देशन में उपस्थित पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों मैत्री प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता एवं विभागीय कर्मचारियों के साथ बहुत से पशु पालक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news